
पूर्व सांसद फूलन देवी की शहादत दिवस मनाया गया। आज बिहार निषाद संघ द्वारा विश्व की चौथी और देश की प्रथम आइरन लेडी पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी जी की 24वां शहादत दिवस , मछुआ टोली, आर्य कुमार रोड़ पटना में संघ के पटना महानगर कार्यकारी अध्यक्ष श्री पप्पू कुमार सहनी की अध्यक्षता में मनाया गया। सबसे पहले संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वीरांगना फूलन देवी जी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संघ के प्रदेश कार्यकारी प्रधान महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी श्री धीरेन्द्र निषाद ने कहा कि स्व फूलन देवी की साहस और उत्साह के बल पर विपरीत परिस्थितियों में चलने के लिए परिचय और मिशाल कायम की थी।वे उत्तर प्रदेश के निषाद गरीब परिवार और अपढ़ रहते हुए सावंतवादीयो से लोहा ली थी। जूल्म और अन्याय के खिलाफ जीवनपर्यंत संघर्षशील रही। ऐसे शख्सियत फूलन देवी को केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से बिहार निषाद संघ मांग करती हैं कि भारतरत्न दे और उनके हत्यारे शेर सिंह राणा को गिरफ्तार कर फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए।
इस शहादत दिवस में मुख्य रूप से भाग लिए श्री धीरेन्द्र निषाद, शिवशंकर निषाद, सुश्री ममता निषाद, महेंद्र भारती, मछुआरा आयोग के सदस्य श्री राजकुमार सहनी, विनोद सहनी, प्रो मिथलेश निषाद, श्रवण सहनी, बैजनाथ सिंह, रघुनाथ महतो,जीबोधन महतो, सुनील चौधरी, संतोष कुमार,
मेघनाद सहनी, सत्यप्रकाश, राजेश कुमार, सुरेश निषाद, जयप्रकाश सिंह, मिथलेश चौधरी, विजय कुमार, कृष्णा देवी, धनंजय कुमार, शंकर चौधरी आदि।