
उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री डॉ. संजय निषाद जी के नेतृत्व वाली निषाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं संतकबीरनगर व मछलीशहर के पूर्व सांसद श्री प्रवीण कुमार निषाद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पटना पहुंचे। इस अवसर पर बिहार निषाद संघ के पदाधिकारियों द्वारा राजधानी पटना की धरती पर उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में आयोग के अध्यक्ष व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। स्वागत समारोह में बिहार निषाद संघ के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से:
प्रदेश कार्यकारी प्रधान महासचिव एवं पटना महानगर प्रभारी श्री धीरेन्द्र निषाद
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लाल बहादुर बिंद
श्री जीबोधन महतो, श्री जयमंगल चौधरी
प्रदेश महासचिव श्री झिमीलाल सिंह निषाद
श्री धनंजय कुमार निषाद, रामजतन चौधरी, अखिलेश कुमार चौधरी
संजय कुमार सहनी, उपेन्द्र सिंह निषाद, संतोष कुमार सहनी
सरदार अभिमन्यु सिंह, दिनेश कुमार सहनी, विनोद कुमार सहनी
राजेश कुमार सहनी, व्यास प्रसाद निषाद, राकेश कुमार निषाद
राजेश कुमार (संरक्षक), मनोज कुमार चौधरी
पटना जिला अध्यक्ष श्री बबन केवट, रघुनाथ महतो निषाद, सत्यप्रकाश उर्फ पप्पू कुमार सहनी आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर निषाद पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रूप से भाग लेने और राज्य में निषाद समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की मंशा जताई। पार्टी का उद्देश्य है कि बिहार में भी निषाद समाज के योग्य उम्मीदवारों को टिकट देकर उन्हें सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सम्मान दिलाया जाए।
साथ ही, निषाद पार्टी ने पूरे देश में निषाद समाज को एकजुट कर उन्हें राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की रणनीति पर बल दिया। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और राजनीतिक भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।