
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेशानुसार आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के परिप्रेक्ष्य में पटना जिलान्तर्गत सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज एवं कल शनिवार को सभी प्रखंडों के हरएक पंचायत में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रखंडों के पंचायत भवनों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वीप सभा का आयोजन कर पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने, प्रविष्टियों में संशोधन करने आदि की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अर्हता-प्राप्त हरएक व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची में शामिल रहने के उद्देश्य से अपेक्षित कार्रवाई करने, जेंडर रेशियो में सुधार करने, पीडब्ल्यूडी मार्किंग, वरिष्ठ मतदाताओं का निर्वाचक सूची में शत-प्रतिशत समावेशन सहित सभी मानकों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया है।