
दानापुर मंडल रेल परिचालन के साथ-साथ अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधा का भी सदैव ध्यान रखता है। इसके साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह भी करता है।
इसी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए दानापुर मंडल में आज दिनांक 09.10.2025 को लायंस इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर स्टेशन, दानापुर एवं पाटलिपुत्र स्टेशनों पर विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर रेल कर्मचारियों, यात्रियों तथा सफाई मित्रों, सभी के लिए के लिए आई स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने नेत्र की जांच की गई। विश्व दृष्टि दिवस हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। यह दिवस अंधेपन (Blindness) और दृष्टि हानि (Vision Impairment) के बढ़ते वैश्विक मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करता है।