
आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, श्री शिवचंद्र राम, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद की उपस्थिति में पूर्व मंत्री सह जनता दल यू अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मेश्वर राय ने जनता दल यू छोड़कर आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जनता यु को भुंजा पार्टी के लोगों ने विचारहीन और भाजपा के अनुसार चलने पर मजबूर कर दिया है। इन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह की राजनीति की है उसके कारण बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन खटारा और नकारा सरकार ने खो दिया है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है, जिसको मजबूती प्रदान करने के लिए अति पिछड़ा समाज के लोग सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा के साथ खड़े हैं और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर जनता दल यू छोड़ने के संबंध में बताते हुए पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि जनता दल यू सामाजिक न्याय की धारा से भटक गई है और अति पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है ,और जनता दल यू के अंदर लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है और कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पार्टी वैसे लोगों के द्वारा चलाई जा रही है, जो गरीबों , शोषितों, वंचितों , पिछड़ो और अति पिछड़ों के अधिकार को छीनना चाहती है। इसीलिए 65% आरक्षण इकोनामी अनुसूची में नहीं डाला और अब 16% आरक्षण की चोरी की जा रही है ,जिससे कि गरीबों और वंचितों को न्याय नहीं मिल सके।