पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा कांग्रेस छोड़ राजद मे हुए शामिल
कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री ऋषि मिश्रा आज शाम नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास आ कर नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात की और राजद की सदस्यता ग्रहण की।नेता प्रतिपक्ष ने श्री ऋषि मिश्रा को गले लगा कर उन्हें राजद की सदस्यता दी और कहा कि ऋषि जी के राजद मे आ जाने से राजद परिवार और मजबूत होगा।उन्होंने पुनः दोहराया कि राजद ऐ टू जेड की पार्टी है।यहाँ सबको मान और सम्मान भागीदारी का पूरा अवसर मिलेगा।उन्होंने कहा सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता मे विश्वाश रखने वाले लोग एक जुट हो कर देश से नफरत करने वाली शक्तियों के नापाक इरारों को कामयाब नहीं होने देगी।उन्होंने कहा कि पांच राज्य के चुनाव मे भाजपा का सफाया होगा।जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने का निर्णय ले लिया है।
श्री ऋषि मिश्रा ने कहा कि उन्होंने राजद की विचार धारा से प्रभावित हो कर राजद मे आने का निर्णय लिया है।