शिक्षक भरोसे नहीं राम भरोसे चल रहा है नालंदा में सरकारी विद्यालय ,सैदबरही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं
हिलसा अनुमंडल के थरथरी प्रखंड के सैदबरही गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राम भरोसे संचालित हो रही है। इस विद्यालय में कोई भी शिक्षक प्रतिनियुक्त नहीं है। लेकिन मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही कुछ बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है।
सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नामा करण करके बच्चों की अच्छी पढ़ाई के कराने का दावा करते हुए माध्यमिक विद्यालय खोल दी है। विद्यालय में बेहतर पढ़ाई देने के लिए विभाग पीठ भी थपथपा रही है। लेकिन जीता जागता उदाहरण है कि हिलसा अनुमंडल के थरथरी प्रखंड से पश्चिम सैदबरही गांव स्थित उत्कर्मित माध्यमिक विद्यालय का जहाँ सरकारी तौर पर एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं है। उत्कर्मित मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस विद्यालय की भी देखरेख की जाती हैं। जैसी की जानकारी मिल रही है इस विद्यालय में दर्जनों छात्र हैं, फार्म भी मैट्रिक की भराई जाती है।
खासकर बेटियों को इस विद्यालय में अच्छी पढ़ाई मिले ये सिर्फ सपने जैसा है इस प्रकार बेटियों के पढ़ाई पर पानी फिर गया है। ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक का नियुक्ति हो ,बेहतर ढंग से पढ़ाई का व्यवस्था किया जाए, । उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र पासवान पूछे जाने पर बताते हैं कि मेरे द्वारा कई बार संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कर शिक्षकों की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भीम सिंह से संपर्क करने पर बतलाया कि बात सही है, माध्यमिक विद्यालय में एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है ।
रिपोर्ट – सुशील कुमार