बिहार में मजबूत हुआ आम आदमी पार्टी-बिष्णु पाठक

न्यूज़ डेस्क –  बिहार में आम आदमी पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के साथ-साथ संविधान दिवस पर आज पटना के मिरर हाई स्कूल मैदान से गांधी मैदान जेपी गोलम्बर तक तिरंगा यात्रा निकाला।बिहार के जिलों से आये कार्यकर्ताओं में काफी जोश था।राजधानी पटना में दिखा अरसे बाद आम आदमी पार्टी की दस्तक दिखी है।तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दिल्ली विधानसभा के सदस्य सह बिहार प्रभारी संजीव झा कर रहे थे तो वही सह प्रभारी बिपिन राय ने टीम के सदस्यों को कोर्डिनेट कर रहे थे।


दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल शक्ति के उपाध्यक्ष बिष्णु पाठक ने भीड़ देख कर कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी माननीय विधायक सह बिहार के प्रभारी संजीव झा जी के कुशल नेतृत्व में मजबूत हुआ है।तिरंगा यात्रा में शामिल सभी साथियों का अभिनंदन किया है।मीडिया प्रभारी शशिकांत सहित बिहार व दिल्ली के आम आदमी पार्टी के वरीय पदाधिकारी भी यात्रा में शामिल रहे।

न्याय दिलाने वाले ही कोर्ट परिसर में आपस में गए भीड़ ,तमाशबीनों की लग गयी भीड़

 न्यूज़ डेस्क –  राजधानी के सिविल कोर्ट में आज दो वकीलों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट देखने वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। दोनों एक ही केस में वकील हैं और दोनों आपस में किसी बात पर मतभेद पर भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई।अंत में ऐसा हुआ कि बिहार पुलिस के जवान कोर्ट में पहुंचे और मामले को शांत कराया।

कोरोना योद्धओं को किया गया सम्मानित

 

 

न्यूज़ डेस्क:- सहयोगी संस्था इंडिया के सौजन्य से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन अम्बेडकर शोध संस्था, दरोगा राय पथ में किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद यादव, पूर्व विधायक एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार अरोड़ा यूवा प्रदेश अध्यक्ष, जदयू डॉ. कमल प्रसाद बौध, महासचिव बुद्ध मिशन ऑफ़ इंडिया, अभय कुमार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे | इस कार्यक्रम में लगभग १५० कोरोना योद्धाओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रशसित प्रत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में यारपुर स्लम क्षेत्र के बालक एवं बालिकाओं के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई |

कार्यक्रम की शुरुआत में श्री सतीश कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, एशियन सहयोगी संस्था इंडिया ने कहा की बिहार सर्कार के कोविड टीकाकरण के अभियान छ: माह ने छ: करोड़ को टिका दिए जाने के लक्ष्य में शामिल गोकर संस्था द्वारा प्रशिक्षित लगभग 150 कोरोना योद्धाओ के माध्यम से विहार के 14 जिला में लगभग 25 लाख लोगों को जागरूक किया गया |

कार्यक्रम के परियोजना समन्वयक प्रदीप लिमा ने  संस्था के प्रेसिडेंट श्री विक्टर जॉन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्हीं के मार्गदर्शन में आज इस कोविड महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम लोगों को उत्साहित कार्य हुए सफल बनाया गया|

कार्यक्रम के संस्था में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे |

खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर निगरानी विभाग इकाई का पड़ा छापा

न्यूज़ डेस्क:- बिहार विशेष निगरानी विभाग की टीम कटिहार के अफसर कॉलोनी स्थित बिहार सरकार के खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के रिश्तेदार धनंजय कुमार और महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले में छापेमारी कर रही है। छापेमारी सुबह से ही शुरू हो गई थी।


खान एवं भूतत्व विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के कटिहार स्थित ऑफिसर कॉलोनी में निगरानी विशेष शाखा इकाई की टीम ने छापेमारी की।
खनन विभाग के मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, कटिहार एवं अररिया में एक साथ छापेमारी की जा रही है।


विशेष निगरानी शाखा के एएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी जारी है बड़े मात्रा में नगदी और सोने के आभूषण सोने की बिस्किट एवम कई कागजात की भी बरामदगी की खबर आ रही है ।


साथ ही साथ रत्ना चटर्जी जो ओएसडी धनंजय कुमार की महिला मित्र है , उनके आवास पर ही अहले सुबह से छापेमारी में सोने की बिस्किट , 30 लाख नगद सहित कई प्रॉपटी के कागजात बरामदगी की पुष्टि विजिलेंस डीएसपी ने की है।

‘संविधान दिवस’ पर पीआईबी एवं आरओबी पटना में संविधान की उद्देशिका का हुआ पाठ

न्यूज़ डेस्क –   सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) और रीजनल आउटरीच ब्यूरो(आरओबी) पटना में आज संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की ‘उद्देशिका’ का पाठ किया I संसद के सेन्ट्रल हॉल में आयोजित संविधान दिवस समारोह के सजीव प्रसारण से जुड़ते हुए पीआईबी एवं आरओबी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपति के साथ संविधान की उद्देशिका का पाठ कियाI पीआईबी एवं आरओबी के अपर महानिदेशक एस.के.मालवीय के नेतृत्व में संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गयाI मौके पर आरओबी के निदेशक विजय कुमार, पीआईबी के निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, आरओबी के वरीय प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थेI
भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआI नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के भारत सरकार के निर्णय को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को अधिसूचित किया था तब से हर साल इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता हैI

शादी समारोह से चोरो ने उडाये लाखों के जेवर , सीसीटीवी में वारदात हुई रिकॉर्ड ,पुलिस छानबीन जारी

न्यूज़ डेस्क –  राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शादी समारोह में लगभग एक लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिए और लोगों की नजर बचाकर भागने के लिए।
बताया जा रहा है कि गहने बैग में था. लड़की की विदाई के दौरान लोगों की नजर बचाकर चोरों ने बैग में से गहने लेकर फरार हो गया. इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


राजधानी में दूसरी बार ऐसी वारदात हुई है , जब शादी समारोह में घुसकर चोरों ने जेवरात और रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ किया है. बीती रात चोरों ने लगभग 1 लाख के सोने के गहने और रुपये पर हाथ साफ किया है.
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसके बाद पुलिस ठाकुर कम्यूनिटी हॉल के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है.पीड़िता ने बताया कि वैग में सोने के जेवर रखा था. विदाई के दौरान वह बैग पास में ही रख दी थी.
इस दौरान चोरों ने बैग से करीब एक लाख रुपये निकालकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.   अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।

नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए- लालू यादव

न्यूज़ डेस्क –  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला  है  लालू ने कहा है शराबबंदी कानून को लेकर सरकार एक बार फिर सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को कल शपथ ग्रहण दिलाने वाली है , लालू यादव ने सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में संघ की सरकार चल रही है शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था सब चौपट है.

वही नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि  नीति आयोग रिपोर्ट के अनुसार बिहार एक बार फिर सबसे फिसड्डी राज्य साबित हुआ है लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीति आयोग की जो रिपोर्ट आई है इसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने पी०एम०सी०एच० के पुनर्विकास कार्यों एवं इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के नवनिर्मित भवन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

न्यूज़ डेस्क – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को  पी०एम०सी०एच० के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के नवनिर्मित भवन का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस भवन में आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से एक-एक चीज की जानकारी ली और इसको जल्द से जल्द फंक्शनल करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पी०एम०सी०एच० के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने पी०एम०सी०एच० रिडेवलपमेंट मास्टर प्लान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही फेज-1 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की महीनावार निर्धारित लक्ष्य एवं उसकी प्रगति की जानकारी दी। फेज-1 पूरा होने के बाद 2021 बेड की सुविधा लोगों को उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हमलोग नियमित रूप से प्रोजेक्ट का प्रोग्रेस रिव्यू करते हैं, ताकि निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण हो।

प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पी०एम०सी०एच० का पुनर्विकास कार्य तेजी से पूर्ण करें। इसके निर्माण को पूर्ण करने को लेकर जो समय सीमा निर्धारित की गयी है उससे पहले पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से तेजी से काम करें। इसके निर्माण के पूर्ण होने से लोगों को इलाज में और सहूलियत होगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने मुख्यमंत्री को पी0एम0सी0एच0 के रिडेवलपमेंट भवन केमास्टर प्लान का प्रस्तावित मॉडल भेंट किया।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, अपर सचिव स्वास्थ्य श्री कौशल किशोर, निदेशक हृदय रोग संस्थान श्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं पी०एम०सी०एच० के वरीय प्राध्यापक एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल तथा राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिये निर्देश

न्यूज़ डेस्क –  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पतालमा राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के भ्रमण के दौरान द्रव्य गुण विभाग, संग्रहालय, प्रयोगशाला, सभागार कथा, औषधि पैकिंग का, ओपीडीएस शल्य चिकित्सा, पंचकर्म विभाग, राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला सहित अन्य चीजों का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री को द्रव्य गुण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० भगवान सिंह एवं सहायक प्राध्यापक डॉ० रमण रंजन ने औषधियों के उपयोग, विशेषता एवं उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औषधियों के निर्माण के लिये ज्यादातर जड़ी-बूटियां राजगीर तथा बिहार के अन्य हिस्से से ही उपलब्ध हो जाती है। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से लोग इलाज करा रहे है और काफी संख्या में लोग इससे लाभान्वित भी हो रहे है। मुख्यमंत्री ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल भ्रमण के पश्चात् राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल परिसर का भ्रमण किया और स्नातकोत्तर निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।

राजकीय कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के कथा में आयुष प्रक्षेत्र की समीक्षात्मक बैठक हुई। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल तथा राजकीय तिमी कॉलेज एवं अस्पताल के एकेडमिक्स इनफास्ट्रक्चर एवं यहां दी जा की चिकित्सिकीय सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी प्रस्तुतीकरण के क्रम में मुख्यमंत्री को बताया गया कि राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल देश का पहला सरकारी तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल है जिसकी स्थापना 20 जुलाई 1020 को की गयी थी, वहीं राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल देश के पुराने आयुर्वेदिक संस्थानों में से एक है, जिसकी स्थापना 28 जुलाई 1600 को की गयी थी।

मुख्यमंत्री के समय राजकीय आरटीए होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर, राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, दरभंगा तथा राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेगूसराय के मास्टर प्लान का भी प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल तथा राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल विशिष्ट एवं बेहतर बनाने के लिए योजना बनाकर काम करें। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस संस्थान को और महत्वपूर्ण बनाना है। यहां विशेषज्ञों को भी बुलाकर चिकित्सा पद्धति को और बेहतर बनाने के लिए काम करें ताकि लोगों के इलाज में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो उन्होंने कहा कि बे डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत हो तो इसे बढ़ाएं साथ ही अन्य जरूरी सुविधाओं हेतु सभी इंतजाम करें रिसर्च दिंग को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की जड़ी बूटियों का नाम संस्कृत और हिन्दी में ही रखें ताकि लोगों को इसकी जानकारी में सहूलियत हो राजगीर में आयुर्वेदिक औषधियों के पौधे को विशेषज्ञों द्वारा चित्रित कर उन्हें रखें लोग इसका दवा के रूप में उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग एलोपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति को बेहवर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, ताकि लोगों को इलाज में सहुलियत हो

● निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री पंचल कुमार मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक राज्य आयुष समिति श्री अरविंदर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ० सम्पूर्णानंद तिवारी, राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ० तबरेजरलारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं वरीय प्राध्यापक एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

• निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी का निर्णय वर्ष 2015 का है उसको लेकर जितना अभियान चला है आप सबलोग जानते हैं। इसको लेकर इनलोगों ने अब तक 9 बार समीक्षा बैठक की है। इस बार जो समीक्षा बैठक हुई है उसमें स्पष्टता के साथ हमने सारे अधिकारियों को कह दिया किए एक-एक चीज को देखिए 25 तारीख को शराबबंदी को लेकर फिर एक बार शपथ ली जायेगी।

आज हमलोग दोनों कॉलेजों की स्थिति को देखने के लिए आए हैं। कई साल पहले हम यहां आए थे स्वास्थ्य विभाग को इसको लेकर काम कर रहा है। इसी सिलसिले में हमलोग यहां देखने के लिए आए है। दोनों इंस्टीच्यूशन को हमने देख लिया और बातचीत हमलोगों ने कर लिया है। दोनों तरफ के चिकित्सकों से हर स्तर पर बातें हुई है। इस बा हमलोग विस्तार करेंगे देश में सबसे शुरुवाती दौर में आयुर्वेद कॉलेज पटना में बना था। पटना के अलावे अन्य जगहों पर भी इस चिकित्सा पद्धति का विकास करेंगे। पटना के अलावा मुजफ्फरपुर दरभंगा और बेगूसराय की स्थिति के बारे में भी हमलोगों ने समीक्षा कर ली है उसका भी विश्वार करेंगे का हमलोगों का ही मकसद था। सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद और गूनानी कॉलेज जो कि देश के पुराने संस्थानों में से एक है, इसका हमलोग और विस्तार कर रहे है पी०एनसीएच के लिए काम हो रहा है, अन्य जगहों पर भी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इस प्रकार चिकित्सा और महाविद्यालयों का हमलोग विस्तार करेंगे। इस पर हमलोगों ने बातचीत कर ली है और इसका विभियत ऐलान हमलोग कुछ दिन के बाद करेंगे। उन्होंने कहा कि राजगीर में होने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद पर्व के अवसर पर सारी बातें विस्तार से रखी जायेगी हमलोगों ने तय किया है कि आयुर्वेद कॉलेज का हमलोग विस्तार करेंगे।

शराब को लेकर शादियों की पार्टी में पुलिस की छापेमारी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को ऐसी शिकायतें मिली है कि कुछ लोग शादी के कार्यक्रम में भी वारु पिलाने का इंतजाम करते हैं। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलने पर छापेमारी की जा रही है। इसको लेकर किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए जो लोग शराब का सेवन नहीं करते है उनको इससे कोई दिक्कत नहीं है। पुलिस को शराब को लेकर कोई जानकारी मिली होगी, उसी के आधार पर छापेमारी की गई होगी। इसकी जानकारी मुझे नहीं है। समाचार में जो बाते सामने आती है उसको लेकर हमारे कार्यालय के अधिकारी करते हैं। शराबबंदी को लेकर प्रशासन को एक-एक चीज देखने की जिम्मेदारी दी गई है। शराब पीना और शराब उपलब्ध कराना गलत चीज है। यह अनैतिक और गैरकानूनी है। इस पर रोक लगाना और लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक करना हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर पुलिस की छापेमारी से लोगों में भय नहीं बल्कि सूची है। शराबबंदी को लेकर पूरे बिहार में फिर से अभियान चलाया जायेगा। हमलोग खुद बिहार के विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक करेंगे। इससे लोगों में शराबबंदी के प्रति और जागरूकता आयेगी।

नेता प्रतिपक्ष द्वारा बिहार सरकार पर लगाये गये आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को काम से कोई मतलब नहीं है। बिहार में कितना काम हो रहा है यह सभी लोगों को पता है। विभिन्न विभागों के मंत्री भी अपने-अपने काम में लगे रहते हैं। आगे और कैसे बेहतर काम हो इसको लेकर हमलोग विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने के पहले तीन सोमवार को हम जनता से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान करते है। जनता की शिकायतों का अब तेजी से समाधान किया जा रहा है। जिनको बोलना है वो बोलते रहे। इसको लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं है बोलने का अधिकार सभी को है लेकिन काम करने की ड्यूटी सिर्फ हमलोगों की है। यह हमलोगों का कर्तव्य है हमलोग अपने काम में लगे पड़ते हैं।

बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड के मतगणना का कार्य 26 एवं 27 नवंबर को ,तैयारी पूरी

न्यूज़ डेस्क –  जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा पंचायत आम चुनाव 2021 के अष्टम चरण के तहत पटना जिला अंतर्गत बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड का चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय रहित सुनिश्चित कराने हेतु स्थलीय भ्रमण किया। इस क्रम में अधिकारीद्वय ने बाढ़ प्रखंड के रहीमापुर रूपस पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय रूपस उत्तर भाग सहित कई अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस केंद्र पर कुल मतदाता 359 है जिसमें पुरुष मतदाता 182 तथा महिला मतदाता 177 है। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कार्य का शांतिपूर्ण संचालन जारी था। इस दौरान अधिकारी द्वय ने अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज स्थित बज्रगृह एवं मतगणना की व्यवस्था का जायजा लिया। इस केंद्र पर बाढ़ प्रखंड की मतगणना होनी है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़ का स्थलीय भ्रमण कर पंडारक प्रखंड के स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया तथा दोनों अधिकारियों को पूरी जवाबदेही से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना का कार्य सुनिश्चित कराने तथा सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। विदित हो कि इस केंद्र पर पंडारक प्रखंड का मतगणना कार्य होगा। बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड के मतगणना का कार्य 26 एवं 27 नवंबर को किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र पर नोडल पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री विनीत कुमार अपर समाहर्ता श्री के के सिंह अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ श्री सुमित कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविंद प्रताप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।