सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेः आयुक्त

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में आज लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं। सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को निदेश दिया गया है कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करें। पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें।

प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को प्रभावी ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाने तथा व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जीपीओ से पटना जंक्शन गोलम्बर रोड के दोनों तरफ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 2 ठेला जप्त किया गया l आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 4,000/- जुर्माना वसूल किया गया।

पाटलिपुत्र अंचल में दस बजकर तीस मिनट पूर्वाह्न से तीन बजकर तीस मिनट अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर सब्जी मंडी होते हुए दीघा सब्जी मंडी के दोनों तरफ होते हुए दीघा पुल के नीचे से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 10 अवैध बैनर/पोस्टर, सब्जी बाजार, किराना दुकान हटाया गया एवं 1 मुर्गा जाली, 1 चौकी, 1लोहा का बेंच, करकट जप्त किया गयाl आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 9,000/- जुर्माना वसूल किया गया।

बाँकीपुर अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ बारी पथ, नाला रोड, खैतान मार्केट से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 1 ठेला जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 27,000/- जुर्माना वसूल किया गया।

नगर परिषद दानापुर निजामत में दस बजकर तीस मिनट पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ रूपसपुर, आरपीएस मोड़, सगुना से आरके पुरम तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 15 अवैध बैनर/पोस्टर, 10 बाँस हटाया गया एवं 20 ईंट 1 चौकी टूटा,जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 41,500/- जुर्माना वसूल किया गया।

आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में ₹ 81,500/- जुर्माना वसूला गया।

आयुक्त के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

आयुक्त ने कहा कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव नियमित तौर पर चलाया जाएगा।

आयुक्त के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।

आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है।

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक पाँच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-
(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, नगर व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, पटना
(ग) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(घ) अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(च) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।

गौरतलब है कि आयुक्त द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर/संबंधित नगर निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।

आयुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।

आयुक्त ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मौनी अमावस्या स्नान के दरम्यान हुए भगदड़ में 30 लोगों की हुए मौत

मंगलवार की देर रात करीब एक बजे प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम नोज पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है .महाकुंभ के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ की बैरिकेडिंग टूट गई और भीड़ दर्शन के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। दूसरी ओर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र स्नान के दौरान लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से, इन 30 में से 25 भक्तों की पहचान हो चुकी है और बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

गौरतलब है किप्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए संगम नोज पर लाखों श्रद्धालु जुटे थे इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गईइस घटना से संगम न्यूज़ पर अपना तफरी मच गई हाथ से तुरंत बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृत्यु के शवों को वहां से ले जाया गया ,घायल श्रद्धालुओं को  मेला परिसर में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ,मेले से कई एंबुलेंस लगातार शव लेकर शहर की ओर जाते रहे ,इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने घटना के बारे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है, घटनाक्रम की समीक्षा करने और  तत्काल सहायता करने को कहा है केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने योगी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली ,उन्होंने तत्काल सहायता उपाय करने को कहा .इस दौरान सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री और राजनेताओं ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है |

पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल पर एक विशेष आवरण का किया गया विमोचन

मेघदूत भवन, पटना जीपीओ प्रांगण में आज एक विशेष कार्यक्रम में चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल,  अनिल कुमार द्वारा पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) पर एक विशेष आवरण का विमोचन किया गया |

यह समारोह सर्किल कार्यालय में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया था। जहाँ PMCH के गौरवशाली इतिहास और स्वास्थ्य सेवा में उसके अमूल्य योगदान को समर्पित एक विशेष आवरण का विमोचन किया गया। यह समारोह GPO परिसर में स्थित भव्य मेघदूत भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया था। इस दौरान उनके साथ चिकित्सा जगत के अनेक गणमान्य व्यक्ति, PMCH के पूर्व छात्र, वर्तमान फैकल्टी सदस्य, और PMCH परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

मीडिया को संबोधित करते हुए  अनिल कुमार ने बताया की इस विशेष आवरण के माध्यम से PMCH की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को दर्शाया गया है, जिसमें संस्थान द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों, और स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से समाज के प्रति समर्पण को उजागर किया गया है। इस आवरण पर PMCH के इतिहास की झलकियां दिखाई गयीं हैं | श्री अनिल कुमार ने अपने संबोधन में PMCH के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि PMCH ने ना सिर्फ़ लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की हैं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भी अपना अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने PMCH के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह संस्थान आने वाले समय में भी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करेगा।

समारोह में निदेशक, डाक सेवाएं, श्री पवन कुमार, बिहार सर्किल के सतर्कता अधिकारी, श्री नरसिंह महतो,  मुख्य डाकपाल, श्री रंजय कुमार सिंह, वरीय रेल डाक अधीक्षक, श्री राजदेव प्रसाद, पटना जीपीओ के उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), श्री मुकेश कुमार, उप मुख्य डाकपाल (मेल व खजाना) श्रीमती कुमारी सरिता, सहित डाक विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए |

अन्नपूर्णा कैंटीन, पटना जी.पी.ओ. का जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से संचालन का शुभारम्भ

जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से पटना जीपीओ में स्थित अन्नपूर्णा कैंटीन के संचालन का भव्य शुभारंभ माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल            श्री अनिल कुमार जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जो इस अनूठी पहल के साक्षी बने।

 मौके पर माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की; जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से संचालित इस कैंटीन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है। यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने और समाज में उनकी भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो उन्हें अपने परिवार और समाज के लिए एक मजबूत आधार स्तंभ बनने का अवसर प्रदान करता है। अन्नपूर्णा कैंटीन के माध्यम से जीविका दीदी को अपने पाक कला कौशल का प्रदर्शन करने और लोगों तक स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन पहुंचाने का अवसर मिलेगा।

मौके पर श्री हिमांशु शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जीविका, ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया; कैंटीन में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि ग्राहकों को स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके। कैंटीन में भोजन बनाने से लेकर परोसने तक, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण मौके पर निदेशक, डाक सेवाएं, श्री पवन कुमार एवं मुख्य डाकपाल,     श्री रंजय कुमार सिंह कि गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होंने कहा की इस पहल से न केवल जीविका दीदी को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि इससे जीपीओ के कर्मचारियों और आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी घर जैसा स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। यह कैंटीन महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

समारोह में बिहार सर्किल के सतर्कता अधिकारी, श्री नरसिंह महतो, वरीय रेल डाक अधीक्षक, श्री राजदेव प्रसाद, पटना जीपीओ के उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), श्री मुकेश कुमार, उप मुख्य डाकपाल (मेल व खजाना) श्रीमती कुमारी सरिता, सहित डाक विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए |

पटना जी.पी.. प्रांगण में चाणक्य प्वाइंट, बुद्धा वॉल एवं रिसेप्शन लॉबी का लोकार्पण

पटना के ऐतिहासिक जीपीओ प्रांगण में स्थित मेघदूत भवन, जो शहर की समृद्ध विरासत का प्रतीक है, एक भव्य और गरिमामय समारोह का गवाह बना। इस विशेष अवसर पर, मेघदूत भवन के मुख्य द्वार पर स्थापित भव्य चाणक्य पॉइंट, चार मुद्राओं वाले कलात्मक बुद्धा वॉल और सुसज्जित रिसेप्शन लॉबी का लोकार्पण संपन्न हुआ, जो पटना जीपीओ प्रांगण की सुंदरता और गरिमा में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम की शोभा और गरिमा को दुगुना करते हुए, बिहार के माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, श्री अनिल कुमार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को नवाजा। श्री अनिल कुमार ने फीता काटकर औपचारिक रूप से चाणक्य पॉइंट, बुद्धा बाल और रिसेप्शन लॉबी को जनता को समर्पित किया |

अपने संबोधन में, श्री अनिल कुमार ने बताया कि ये नवनिर्मित संरचनाएं ना सिर्फ मेघदूत भवन की सुंदरता और गरिमा में वृद्धि करेंगी बल्कि पटना शहर की सांस्कृतिक और स्थापत्य विरासत को भी समृद्ध बनाएंगी। उन्होंने कहा कि चाणक्य पॉइंट ज्ञान और रणनीति के प्रतीक आचार्य चाणक्य को श्रद्धांजलि है, जबकि चार मुद्राओं वाले बुद्धा बाल शांति, सद्भाव और समृद्धि का संदेश देते हैं। सुसज्जित रिसेप्शन लॉबी आगंतुकों के लिए एक आरामदायक और स्वागत योग्य माहौल प्रदान करेगी।

इस महत्वपूर्ण मौके पर निदेशक, डाक सेवाएं, श्री पवन कुमार, बिहार सर्किल के सतर्कता अधिकारी, श्री नरसिंह महतो,  मुख्य डाकपाल, श्री रंजय कुमार सिंह, वरीय रेल डाक अधीक्षक, श्री राजदेव प्रसाद, पटना जीपीओ के उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), श्री मुकेश कुमार, उप मुख्य डाकपाल (मेल व खजाना) श्रीमती कुमारी सरिता, सहित डाक विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए |

उपस्थित सभी लोगों ने नवनिर्मित संरचनाओं की भव्यता और कलात्मकता की सराहना की और डाक विभाग के इस सराहनीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की, जो मेघदूत भवन को एक और पहचान दिलाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया और यह समारोह डाक विभाग के गौरवशाली इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

महाशिवरात्रि पर सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी की जाएगी

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार ने कहा है कि महाशिवरात्रि, 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी इसके लिए पूर्णतः सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे एवं निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। अधिकारीद्वय आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित एक बैठक में अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों, नगर कार्यपालक पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की गई तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खाजपुरा शिव मंदिर में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात प्रबंधन हेतु दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गरिमापूर्ण ढंग से शालीनता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का आयोजन दिनांक 26 फरवरी (बुधवार) को हो रहा है। बैठक में श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक विधायक, दीघा विधानसभा क्षेत्र डॉ. संजीव चौरसिया ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकल कर शिव मंदिर, खाजपुरा, नेहरू पथ में पहुँचेगी। शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा झाँकियों का अभिनंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर के निकट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा समितियों द्वारा कुल 31 झाँकी निकाला जा रहा है।

डीएम व एसएसपी ने कहा कि उक्त आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर की अध्यक्षता में चार-सदस्यीय टीम क्रियाशील रहेगी। इस दल में पुलिस अधीक्षक, नगर, मध्य; अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था एवं महाप्रबंधक, पेसू नामित किए गए हैं। अधिकारीद्वय ने कहा कि टीम द्वारा नियमित तौर पर आयोजन क्षेत्र एवं स्थल का भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा एवं तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु चिन्ह्ति स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गश्ती दल द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी। नियंत्रण कक्ष से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। बाइकर्स गैंग के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया कि इस अवसर पर सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनों इत्यादि के साथ चिकित्सक दल सहित एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आकस्मिकता से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्था भी उपलब्ध रखेंगे।

जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर फायर ब्रिगेड यूनिट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्था भी उपलब्ध रखेंगे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति आवश्यक है। डीएम ने जीएम, पेसू को निदेश दिया कि विद्युत व्यवस्था सुदृृढ़ रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तारों को व्यवस्थित रखें।

डीएम ने अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थलों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे। चलंत शौचालयों की भी आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी।

डीएम ने निदेश दिया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता रहेगी। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा वाटर एटीएम के साथ समुचित संख्या में पेयजल टैंकर की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना इस अवसर पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समुचित संख्या में यातायात पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वे बाईकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

डीएम ने नजारत उप समाहर्ता को निदेश दिया कि कार्यक्रम के अवसर पर हेल्प डेस्क-सह-नियंत्रण कक्ष, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कुर्सी, टेबल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पुल निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा लोहिया फ्लाईओवर पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा कार्यक्रम क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना उक्त कार्यक्रम के अवसर पर नोडल पदाधिकारी रहेंगे तथा सभी प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।

आज की इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, अभिनंदन समिति के सदस्यगण एवं अन्य भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के पटना जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों द्वारा काफी अच्छा काम किया जा रहा है। उनके बेहतर प्रदर्शन के बदौलत पटना जिला आज विभिन्न हेल्थ इंडिकेटर्स पर राज्य भर में सर्वोत्तम जिलों में शामिल है। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक-सह-सम्मान समारोह में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अनेक बाधाओं का सामना करते हुए आप लोगों ने सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरकार की अपेक्षाओं के अनुरूप आप लोगों ने काफी अच्छा काम किया है। इस सबके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी एक टीम के रूप में काम करते हैं। जनता की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरें। उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करें। अपना विशेष व्यवहार प्रदर्शित कर धैर्य से काम करते हुए आम जन को संतुष्ट रखें यही आज हम सबलोग संकल्प लें।

आज के इस समारोह में जिलाधिकारी द्वारा लगभग 85 पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। आशा एवं ममता दीदियों, जीएनएम एवं एएनएम, अस्पताल प्रबंधकों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों, तकनीकी कर्मियों, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित जिला-स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि आप सभी ने विशेष अवसरों यथा छठ महापर्व, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा सहित विधि-व्यवस्था संधारण के सभी अवसरों पर पूर्णतः मुस्तैद रहकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। यह प्रशंसा का विषय है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि विभिन्न हेल्थ इंडिकेटर्स यथा टेलीकंसल्टेशन, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मरीजों को अस्पतालों में दवा की निःशुल्क उपलब्धता इत्यादि में पटना जिला द्वारा पूरे राज्य में अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। टेलीमेडिसिन में पटना जिला में अभी तक 11,01,311 मरीजों को सेवा उपलब्ध करायी गई है। वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 (24 जनवरी, 2025 तक) में 9,37,885 मरीजों को सेवा प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (सम्पूर्ण टीकाकरण) के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थी कन्या शिशु के माता/पिता/अभिभावक को 2,000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के क्रियान्वयन में भी पटना जिला द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। अप्रैल से दिसम्बर, 2024 तक की अवधि में पटना जिला का प्रदर्शन राज्य औसत से अधिक है। टेलीकंसल्टेशन, ई-संजीवनी, टीकाकरण सहित सभी क्षेत्रों में पटना जिला द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आप ही लोगों के काम के बदौलत कोविड की विषम परिस्थिति में भी पटना जिला ने पूरे देश में कोविड टीकाकरण में आठवाँ स्थान प्राप्त किया था। प्रतिदिन एक लाख टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी पटना जिला पूरे राज्य में प्रथम था। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि यह सभी क्षण हम सबके लिए गौरव का पल था।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। आप इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन करते रहें यही मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को समय से ईलाज मिल जाए इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहें। आपके व्यवहार से रोगी संतुष्ट हो कर जाएँ यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जरूरतमंदों एवं गरीबों को सहज एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जहाँ कहीं भी कमी होगी सुधार लायी जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए सरकार के निदेशों का सभी अनुपालन करें। इससे कार्य-संस्कृति सुदृढ़ होती है, आम जनता का संतुष्टि स्तर उच्च रहता है तथा प्रशासन की छवि अच्छी रहती है।

आज के इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, पटना डॉ. अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य), पटना डॉ. विवेक कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

अक्षरा सिंह के गाने पर उर्वशी रौतेला ने किया जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने अपने बेहतरीन गायन से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। अक्षरा ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ मिलकर गाना “फरारी” गाया है, जो एक धमाकेदार एंथम बनकर सभी के बीच छा गया है। इस गाने को अब तक 3 मिलियन लोगों ने देख लिया और यह यूट्यूब कर खूब वायरल हो रहा है।

इस गाने में अक्षरा सिंह की आवाज और उर्वशी रौतेला और कोरियोग्राफर सनम जौहर की डांस परफॉर्मेंस ने गाने को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। गाने के वीडियो को राहुल शेट्टी ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को बॉलीवुड एक्टर – प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के JJust Music के बैनर तले पेश किया गया है।

गाने की खासियत है कि गाने का संगीत और बोल तनिष्क बागची और वायु ने मिलकर तैयार किया है। अक्षरा सिंह, राजा हसन और तनिष्क बागची की आवाज ने गाने को चार चांद लगा दिए हैं। तो उर्वशी रौतेला और सनम जौहर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने वीडियो को विजुअल ट्रीट बना दिया है।

वहीं , इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “तनिष्क बागची जैसे प्रतिष्ठित संगीतकार और राजा हसन जैसे अनुभवी गायक के साथ काम करना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह गाना हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा। अक्षरा सिंह के पी आर ओ रंजन सिन्हा ने बताया कि अक्षरा गाने से बेहद खुश हैं और आने वाले दिनों में वे एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट लेकर आयेंगी।

बता दें कि गाने के निर्माण में कई कलाकारों और तकनीशियनों का अहम योगदान रहा है। इसे एरिक पिल्लई ने मिक्स और मास्टर किया है, जबकि वीडियो को नितिन FCP ने एडिट किया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अक्षरा सिंह के फैंस उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं और गाने को बार-बार सुन रहे हैं। “फरारी” गाना अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। अगर आप धमाकेदार संगीत और बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इस गाने को जरूर देखें।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय रेल को मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय रेल को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2024-25 प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन 25 जनवरी को नई दिल्ली के दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में होने वाला है। 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय रेल ने मतदाता जागरूकता और लॉजिस्टिक सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह पुरस्कार दिया जा रहा है।


मतदाता जागरूकता के लिए भारतीय रेल ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने रेल डिस्प्ले नेटवर्क (RDN) का व्यापक उपयोग किया। इस नेटवर्क के माध्यम से स्टेशनों, रेलवे की अधिकारिक वेबसाइटों और मोबाइल ऐप पर मतदाता हेल्पलाइन से संबंधित जानकारी साझा की गई। स्टेशनों पर पूर्व-रिकॉर्डेड घोषणाएं की गईं, जिनमें मतदान की अहमियत और प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके अलावा कश्मीर वैली में स्वीप एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना था।

चुनाव में लगे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सुरक्षित और सुगम परिवहन का प्रबंधन भारतीय रेल द्वारा किया गया । इस दौरान 3,74,000 से अधिक अर्धसैनिक बलों को 383 विशेष ट्रेनों के माध्यम से देशभर में सुरक्षित और समय पर पहुंचाने का काम किया। यह कदम चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था।

सोशल मीडिया अभियान और जनभागीदारी भारतीय रेल ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी बेहतर तरीके से उपयोग किया। #ChunavKaParv और #DeshKaGarv जैसे हैशटैग के साथ चलाए गए कैंपेन ने नागरिकों को मतदान के महत्व को समझाने और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

भारतीय रेल ने न केवल मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने का काम किया, बल्कि नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देकर लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया। यह पुरस्कार भारतीय रेल की उन असाधारण पहलों का प्रतीक है, जो यह दर्शाती हैं कि रेलवे केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र के लोकतांत्रिक ढांचे का अभिन्न हिस्सा है।

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने शत्-शत् नमन किया, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की।

इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शामिल हुए और वहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने गोखुल-कर्पूरी-फुलेश्वरी महाविद्यालय जाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सह केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री महेश्वर हजारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यगण, पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पूरी गरिमा एवं शान के साथ होगा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन: आयुक्त

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े द्वारा आज गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व उन्होंने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य), पटना सुश्री स्वीटी सहरावत, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्री गौरव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

आयुक्त ने कहा कि पूरी गरिमा एवं शान के साथ 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गाँधी मैदान में हो रहा है। स्टैडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी तैयारी की जा रही है। पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखकर तेजी से सभी प्रबंध किया जा रहा है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अवश्य पहुँच जाएंगे तथा अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे जब तक मैदान से भीड़ चली न जाए। सेक्टर पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा। ये पहलू हैंः- सुरक्षा व्यवस्था; दर्शक दीर्घा प्रबंधन एवं विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति सौजन्यता तथा प्रोटोकॉल। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। दर्शकों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाए। विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रति निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सौजन्यता प्रकट की जाए।

आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम को निरंतर सक्रिय एवं तत्पर रहने का निदेश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे।

आयुक्त ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पटना स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 20 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट एवं 5 हाईमास्ट लाईट भी क्रियाशील है।

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम क्षेत्रों में सीसीटीवी-आधारित सर्विलेंस सिस्टम (निगरानी केन्द्र) विकसित की गयी है। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस), वैरिएवल मैसेज साईन बोर्ड (वीएमडी), पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं इमर्जेन्सी कॉल बॉक्सेज (ईसीबी), स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी), ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) तथा इन्व्यारनमेंटल सेन्सर लोकेशन (ईएसएल) प्रणाली का क्रियान्वयन विभिन्न स्थानों पर किया गया है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है।

आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान में अस्थायी थाना एवं अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास आकस्मिक स्थिति में स्वास्थ्य संबंधी देखभाल हेतु उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। साथ ही सिविल सर्जन समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में उत्तम एमर्जेंसी सुविधा उपलब्ध रहे।

आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की गई है। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों में प्रकाशित की जा रही है ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के 15 विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। झाँकियों के प्रदर्शन हेतु विभागवार नोडल पदाधिकारी नामित हैं। आयुक्त ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झाँकियों के द्वारा दिखाया जा रहा है। गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों के प्रवेश के पूर्व एण्टी-सैबोटाज जाँच सुनिश्चित किया जाएगा।

26 जनवरी, 2025 गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर गत वर्ष की भांति संपूर्ण कार्यक्रम को कवर करने के लिए गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले वाहन एवं सभी उपकरणों की एंटी-सबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह, 2025 के सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।

सीवान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे पांचों घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, ‘बनेगी एनडीए सरकार’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल सहित एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने सीवान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। सभी ने स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम जीतेंगे और प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

सीवान के गांधी मैदान में आयोजित विराट एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

इस सम्मेलन में सभी घटक दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे। इस सम्मेलन के जरिए सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए बूथ स्तर तक इस गठबंधन को मजबूत बनाने का विश्वास अपने अध्यक्षों को दिया।

इस संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के कई सांसद, विधायक और विधान पार्षद भी शामिल हुए।

सम्मेलन में आए एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है, जो परिवारवाद और वंशवाद से दूर है और जिसकी बुनियाद सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, अंत्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की विचारधारा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विचारों के प्रति समर्पित देश सेवा एवं गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज इसी गरीब कल्याण के लक्ष्य को लेकर केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार आगे बढ़ रही है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में भी एनडीए जीतेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

भाजपा के अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास मॉडल की चर्चा आज देशभर में होती है। इस साल होने वाले चुनावी रण में हम पांचों दल ‘पांडव’ की तरह असत्य के सहारे और भ्रम फैलाकर राजनीति करने वाले कौरवों को धाराशयी करेंगे।

उन्होंने इशारों ही इशारों में राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह सीवान की धरती है। उन्होंने एक मुहावरे ‘ कुत्ते की मौत मरोगे ‘ का जिक्र करते हुए कहा कि जो अपराधी राजनीति में आना चाहते हैं, उनका नीतीश की सरकार में कोई स्थान नहीं है। वे कुत्ते की मौत मरेंगे। उन्होंने वैसे दलों को भी निशाने पर लिया जो अपराधियों को राजनीति में स्थान देते हैं।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को नया आयाम दिया। उन्होंने लोगों को यह भरोसा दिया कि अगर सुशासन के साथ विकास की नीति को अपनाया जाए, किसी भी प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाया जा सकता है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि राजद की सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन, भ्रष्टाचार और गुण्डाराज की ओर धकेल दिया था और आज नीतीश ने बिहार में विकास की एक लंबी लकीर खींच दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए विकास की प्रतीक है।

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार आज एनडीए के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि राजद हो या कांग्रेस का शासनकाल, बिहार के लिए वह काला अध्याय है। एक ने इमरजेसी लगाने का पाप किया तो राजद ने नरसंहार और दंगे करवाने का महापाप किया। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अब राजद कभी भी सत्ता में नहीं लौट सकती है।

हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव न केवल एनडीए के लिए बल्कि बिहार के लिए अहम है। एक गलती बिहार को फिर से पिछड़ेपन की ओर ले जा सकती है। उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप बिहार की जनता को जागरूक करें और उन्हें बिहार की गौरवशाली परंपरा की याद दिलाएं और लालू सरकार के कारनामे को लोगों से बताएं।

रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने भी एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हम सब एक हैं और आने वाले चुनाव में यह एकता विरोधियों को परास्त करने के लिए काफी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एकता हमें बूथ स्तर तक दिखनी चाहिए।