22 साल की आकांक्षा जीती मुखिया चुनाव, दिवंगत पिता के सपने को पूरा करने BPSC की तैयारी छोड़ लड़ी चुनाव

न्यूज़ डेस्क :- खगड़िया में एक 22 साल की बेटी ने अपने दिवंगत पिता के सपने को साकार करने BPSC की तैयारी छोड़ मुखिया का चुनाव लड़ी और पंचायत की जनता ने उसे शानदार मतों से विजय दिलाई। भाकपा नेता और पूर्व मुखिया दिवंगत जगदीश चन्द्र बसु की बेटी आकांक्षा बसु ने अलौली प्रखण्ड के मेघोना पंचायत से मुखिया का चुनाव जीती है। दो हजार 8 सौ 6 मतों से उन्हें जीत हासिल हुई है।

दरअसल फिजिक्स से स्नातक की डिग्री लेने वाली आकांक्षा बसु दिल्ली में रहकर BPSC की तैयारी कर रही थी। वह अधिकारी बनना चाह रही थी। वह अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयास भी शुरू कर दी थी। इसी दौरान पिछले साल उनके पिता जगदीश चन्द्र बसु को बदमाशों गोली मारकर हत्या कर दी। जगदीश चन्द्र बसु मेघोना पंचायत के 4 टर्म के मुखिया रहे थे। जगदीश अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के मुहिम में जुटे थे, लेकिन बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। लिहाजा अपने पिता के सपने को पूरा करने आकांक्षा दिल्ली छोड़ अपने पंचायत मेघोना आ गयी और मुखिया का चुनाव लड़ी। जिसमे उसे शानदार जीत मिली। आकांक्षा की माने तो यह जीत पंचायत वासियों की जीत है। दिवंगत पिता के सपने को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed