रक्सौल और सिकंदराबाद के मध्य चलायी जा रही 07007/07008 स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रक्सौल और सिकंदराबाद के मध्य सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलायी जा रही गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार किया जा रहा है ।

अब गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 02.08.2023 से 30.08.2023 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 04.08.2023 से 01.09.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।


विदित हो कि गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर गुरूवार को 20.05 बजे डीडीयू, 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.30 बजे पाटलिपुत्र, शुक्रवार को 00.15 बजे हाजीपुर, 01.20 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे सीतामढ़ी, 04.05 बजे बैरगनिया रूकते हुए 05.55 बजे रक्सौल पहुंचती है। वापसी में, गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, शनिवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.46 बजे आरा, 02.30 बजे बक्सर, 05.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 10.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचती है । इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 04 कोच, साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

You may have missed