इस्लामपुर से राजद ने किया लोक सभा चुनाव का शंखनाद ,बूथ लेवल कार्यकर्ताओं में भरा जोश

इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, सभी पंचायत अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों का एक दिवसीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय में किया गया था ।जिसका उद्घाटन विधि मंत्री  शमीम अहमद , संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष  भोला यादव , राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ,पूर्व विधायक शक्ति यादव और इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |
कार्यक्रम के दौरान सभी बूथ अध्यक्षों को बूथ लेवल एजेंट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें जल्द से जल्द राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के तैयार किए गए फॉर्मेट में बूथ कमेटी बनाकर जल्द से जल्द जमा करने की जिम्मेदारी सौपी गयी |
गौरतलब है कि नालंदा में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया ,इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पूरी ताकत झोंक दी ,पुरे विधान सभा क्षेत्र के एक एक बूथ से पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के इस अनूठी पहल से कार्यकर्ता भी पुरे जोश में दिखे ,विधायक की ओर से हर एक बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और अध्यक्षों को पार्टी का झन्डा ,बैज ,टोपी से भरा बैग के साथ साथ उनके घर के बाहर लगाने के लिए नेमप्लेट भी सौपी गयी और ये शपथ दिलाई गयी कि पार्ट्री कि नीतियों को जन जन पहुंचायेगें |
 इस मौके पर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा वो लालू और तेजस्वी के हाथों को मजबूत करने के लिए इस तरह के आयोजन किये हैं क्योंकि बहुत जल्द लोक सभा का चुनाव होना है और इसके लिए अभी से बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत करनी जरुरी है ,उन्होंने दावा किया कि उनका ये कार्यक्रम सौ फीसदी सफल रहा |
अंत में विधायक ने इस  कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान देने वाले सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट भी किया और राष्ट्रीय जनता दल इस्लामपुर के सभी क्रांतिकारी पार्टी पदाधिकारी को धन्यवाद भी दिया ।

You may have missed