महिला कल्याण संगठन, दानापुर द्वारा ऑन-द-स्पॉट अखिल भारतीय निबंध एवं ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता 2023 आयोजन

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे हाई स्कूल, दानापुर में रेल कर्मियों के बच्चों के लिए दिनांक 17.9.23 को ऑन-द-स्पॉट अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता 2023 एवं दिनांक 24.9.23 को ऑन-द-स्पॉट अखिल भारतीय ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 210 (निबंध प्रतियोगिता में 85 ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता में 125) बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को महिला कल्याण संगठन द्वारा पेंसिल, कॉपी पेंटिंग के लिए कलर पेंसिल, रंग, पेंटिंग ब्रश आदि का भी वितरण किया गया।


इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन दानापुर अध्यक्ष  शालिनी चौधरी, सचिव श्रीमती पूजा मिश्रा एवं सदस्य शालिनी सिंह अमृता यादव, राशि रस्तोगी एवं कल्पना आदि उपस्थित रहीं।

विदित हो कि इस प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों की चुनी गई ड्राइंग/पेंटिंग को पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर को भेजा जाएगा वहां से पांचो मंडलों ( दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद, समस्तीपुर एवं सोनपुर) द्वारा भेजी गई ड्राइंग/पेंटिंग को दिल्ली रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। चुने गए ड्राइंग/पेंटिंग को बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

महिला कल्याण संगठन, दानापुर जनहित कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेती रही है। यह संगठन न सिर्फ रेल कर्मियों के परिवार के लिए बल्कि समाज के अन्य वर्गों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं को समय-समय पर संचालित करती रहती है। इसके अलावे पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती भारती शर्मा के निर्देशन में दिनांक 24.09.2023 को अखिल भारतीय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हाजीपुर एवं पटना में किया गया । इस अवसर पर ग्रुप-1 के बच्चे जिनकी उम्र 6 से 9 वर्ष, ग्रुप-2 के बच्चे जिनकी उमग्र 9 से 12 वर्ष एवं ग्रुप-3 के बच्चे जिनकी उम्र 12 से 15 वर्ष थी, इस प्रतियोगिता में शामिल हुए ।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की संगठन की सचिव श्रीमती सीमा गोयल के द्वारा बच्चों को उपहार एवं अल्पाहार वितरित किया गया । इस अवसर पर संगठन की सदस्या श्रीमती विधि अग्रवाल, श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं श्रीमती विनीता प्रसाद भी उपस्थित थीं ।

You may have missed