पूर्व मंत्री स्व0 महावीर चौधरी के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी के सरकारी आवास 2 पोलो रोड, पटना में इनके पूज्य पिता स्व महावीर चौधरी जी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार की 95वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई, जिसमें भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर बिहार के  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री श्री तेजश्वी यादव ने स्व. महावीर बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि पिताजी लम्बे समय तक इस प्रदेश के दबे‘-कुचले और वंचित वर्गों के बेहतरी और उत्थान के लिए लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने इस प्रदेश में स्व॰ श्री कृष्ण सिंह के साथ इस प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहे। सन 1952 में पहली बार विधायक बने तथा 9 बार अपने क्षेत्र की जनता के स्नेह से सदन में उनकी आवाज़ बने रहे। शुरू से ही उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता दी। स्वयं विधि स्नातक होने के साथ साथ उन्होंने दो विषयों-पोलिटिकल साईंस एवं साहित्य से स्नातकोत्तर भी किया। करीब बीस वर्ष पटना उच्च न्यायलय में बतौर प्रखर अधिवक्ता रहे पिताजी ने सन 1980 में न्यायाधीश बनने से विनयपूर्वक मना कर दिया तथा जनता के बीच उनकी आवाज़ बने रहने का फैसला लिया।

इस मौके पर महावीर चौधरी फाउंडेशन की ओर से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आर्ट ऑफ लीविंग से श्रीमती चित्रा रॉय जी और देश के मशहूर बॉसुरी वादक डॉ मुजतबा हुसैन जी के मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मंत्रमुग्ध कर लिया।

कार्यक्रम में महावीर चौधरी फाउंडेशन की ओर से उत्कृष्ट समाज सेवा का आदर्श स्थापित करने वाली पटना के दो प्रमुख संस्थाओं भारत विकास विकलांग न्यास एवं खिलखिलाहट रेन्बो होम्स को बुके, शॉल, प्रशस्ति-पत्र और सहायता राशि दिया गया।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू बिहार के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा स0वि0प0, विजय शंकर दूबे स.वि.स., जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा एवं अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह सहित बिहार के कई गणमान्य नेतागण व स्नेहीजन की उपस्थिति रही।

You may have missed