विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ की तैयारी एवं सुचारू परिचालन को लेकर सारण में जिलास्तरीय अधिकारियों की हुई बैठक

बिहार के सभी जिलों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ की तैयारी एवं सुचारू परिचालन को सुनिश्चित करने को लेकर सारण में शुक्रवार (24 नवंबर,23) को जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक कार्यक्रम के जिला प्रभारी तथा वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिले के जिलाधिकारी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ के सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने, रूट प्लान तैयार करने, जिला स्तरीय समिति का गठन करने, और प्रतिदिन तीन ग्राम पंचायत कवर करने की योजना बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में जानकारी दी गयी कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’, सारण जिले के 318 ग्राम पंचायतों में रथ जाएगी।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ का उद्देश्य है इसके मध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे। यह यात्रा व्यापक स्तर पर पहुंच बनाने के साथ-साथ सूचना-प्रसार और देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने हेतु इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार (15 नवम्बर 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से की गयी थी। इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था।

You may have missed