राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में सारण और जमुई ने अपने-अपने मैच जीते

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में सारण एवं जमुई ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।


ग्राउण्ड नं0-1 पर हुए मुकाबले में सारण ने पश्चिमी चम्पारण को 32 रनों से हराया। सारण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 149 रन बनाये। ताबिश इकबाल ने 30, गुड्डु यादव ने 27 तथा चंदन ने 23 रनों का योगदान दिया। पश्चिमी चम्पारण की ओर से आयुष पटेल, त्रिभुवन, अभिषेक, शोएब ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी चम्पारण की टीम 17.3 ओवरों में मात्र 117 रन ही बना सकी और आॅल आउट हो गयी। पश्चिमी चम्पारण की ओर से मो0 इरफान ने 23, आयुष ने 21 प्रमुख स्कोरर रहे। सारण की ओर से राहुल यादव ने 16 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं राहुल, ताबिज, अर्पित एवं युवराज ने 1-1 विकेट लिया।
मैच प्रारम्भ होने से पूर्व जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव श्री ओम प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ।


शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क में चल रहे प्रतियोगिता में गुरूवार को ग्राउण्ड नं0-2 पर हुए मुकाबले में जमुई ने गया को 156 रनों से हराया। गया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जमुई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाये। विवेक सिंह ने 46, विवेक कुमार ने 35 तथा शुभम ने 33 रनों की पारी खेली। गया की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजीव ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए तथा अभिषेक ने 2 और आवसफ आलम ने 1 विकेट लिया। जवाब में गया की टीम 74 रन पर ही आॅल आउट हो गयी। चुमचुम ने 15, अश्विनी व अखिलेश ने 12-12 रन बनाये। जमुई के विकास ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए।
गुरूवार को ग्राउण्ड नं0-1 पर कैमूर एवं सिवान तथा ग्राउण्ड नं0-2 पर औरंगाबाद एवं नवादा के बीच होने वाले दूसरे मैच बारिस के कारण नहीं हो सका। जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने बताया कि दोनों रद्द मैच शुक्रवार को खेले जाएँगे।

You may have missed