‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना

भारत सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार (09-02-24). को भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में जारी रही । नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में यह यात्रा 16 फरवरी तक आयोजित की जाएगी । इसके अलावा भागलपुर जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों – नवगछिया,सुल्तानगंज,अकबरनगर कहलगांव, हबीबपुर, पीरपैंती तथा सबौर में भी यह यात्रा आयोजित की जाएगी । इसके अंतर्गत प्रत्येक दिन दो स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

भागलपुर जिले के नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन आज दिन नगर के बरारी पुल घाट तथा हवाई अड्डा के पास जवारीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में आम जनता के लिए भागलपुर नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं का कैंप लगाकर सेवाएँ प्रदान की गईं।
नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का पंजीयन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के इसकी जानकारी के साथ कार्ड भी बनवाया गया । कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गयी । मौके पर उज्जवला योजना का भी कैंप लगाया गया।

उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई।
लाभ समर्पित किया गया। नगर निगम की ओर से नोडल डे अर्बन कैंप पदाधिकारी जय प्रकाश यादव ने कार्यक्रम का समन्वयन किया ।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ को देख कर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। मौके पर सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने , भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई गयी ।

You may have missed