सरकारी विद्यालयों के टाइमिंग के मुद्दे को सदन में उठाने पर राजद विधायकों का नीतीश ने जताया आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में ऐलान किया कि बिहार के स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा ,उन्होंने के के  पाठक की सुबह 9:00 से 5:00 बजे की स्कूल टाइमिंग को गलत बताया ।

गौरतलब है कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के फैसले को लेकर बिहार विधानसभा में मंगलवार को हंगामा हुआ बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान सदन में विपक्षी सदस्यों ने शिक्षकों के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए बेल में आकर नीतीश सरकार खिलाफ नारे लगाने लगे ,विपक्षी सदस्यों ने नियोजित शिक्षकों की छुट्टियां सक्षमता परीक्षा का पैटर्न के साथ-साथ स्कूल के समय में बदलाव के मुद्दे पर नीतीश सरकार को खूब कोरी खोटी सुनाई |

आरजेडी विधायकों ने कहा कि स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे किया गया है जिससे बदला जाना चाहिए इसके वजह से शिक्षकों को परेशानी हो रही है ,इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सीट पर खड़े होकर कहा कि अगर ऐसा है तो के के पाठक को आज ही बुलाकर स्कूलों के समय को बदला जाएगा , उन्होंने सदन में स्कूल के समय को पहले की तरह सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक करने की घोषणा भी कर दी
सदन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केके पाठक को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं और अगर फिर भी वह बात नहीं मानी गई तो आज फिर बुलाकर कह दिया जाएगा ,नीतीश कुमार ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले उनकी पार्टी के पास यह विभाग था और जब आप लोग देख रहे थे तो कहना चाहिए था कि बात नहीं मानी गई है उसी  समय हम बुलाकर बात करते | नीतीश कुमार ने के के  पाठक की स्कूल टाइमिंग पर सवाल भी खड़ा किया उन्होंने सदन में कहा कि जब वह पढ़ाई करते थे तब भी सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक पढ़ने का कोई तरीका नहीं था यह ठीक नहीं है यह गलत किया गया है तो उसमें तुरंत सुधार करवा देते हैं सीएम ने राजद विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया |

You may have missed