आप हमारा मुर्दाबाद कर रहे हैं हम आपका जिंदाबाद करेंगे- मुख्यमंत्री बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर बिहार विधानसभा में कहा है कि सुबह 10:00 से स्कूल में कक्षाएं शुरू होगी और शिक्षकों को 15 मिनट पहले यानी पौने 10:00 बजे स्कूल पहुंच जाना होगा

गौरतलब है कि बुधवार को  शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक को लेकर बिहार विधानसभा में  लगातार दूसरे दिन भी हंगामा हुआ विपक्षी सदस्यों ने पाठक को पद से हटाने की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे इस पर मुख्यमंत्री भड़क गए वह अपने सीट से उठकर पाठक को ईमानदार अधिकारी बताते हुए विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया उन्होंने पाठक का बचाव किया ,विपक्षी सदस्यों ने जब सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुर्दाबाद के नारे लगाए तो माहौल गरमा गया नीतीश ने विपक्षी सदस्य से कहा कि आप हमारा मुर्दाबाद कर रहे हैं हम आपका जिंदाबाद करेंगे आप जिंदा रहिए हमको मुर्दा करते रहिए हमें जितना मुर्दा करेंगे आप उतना ही खत्म हो जाएंगे उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में आप लोग बहुत कम संख्या में सदन में आएंगे एक विकसित नहीं मिलेगी नारे लगते हैं तो घर पर बैठे रहे यहां आने की जरूरत नहीं है |

नीतीश ने कहा कि स्कूल में कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी लेकिन शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना पड़ेगा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन के अंदर ऐलान किया था कि स्कूलों का समय 9 से 5 बजे के बजाय 10 से 4:00 बजे तक किया जाएगा इसके बाद केके पाठक ने आदेश दिया कि भले ही कक्षाएं 10 से 4 के बीच चलेगी मगर शिक्षकों को सुबह 9 से 5 बजे तक स्कूल में रहना होगा 9 से 10 के बीच फिजिकल अटेंडेंस होगी शाम में आखिरी 1 घंटे में मिशन दक्ष की कक्षाएं चलाई जाएगी इस आदेश के बाद बच्चों और अभिभावकों के साथ ही शिक्षकों में भी कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हुई पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम नीतीश के आदेश का शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके  पाठक पर नहीं करते हैं उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों का समय बदलाव नहीं किया गया है |

You may have missed