मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीसरे नंबर पर जाने से दिक्कत हो रही है इसलिए विधानसभा भंग करना चाहते हैं और लोकसभा के साथ चुनाव करना चाहते हैं

जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी और पश्चिमी चंपारण के लोरिया में जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि हमें लगता है भाजपा ने हमारे चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है हम नौजवान हैं नई सोच के हैं हमें नया बिहार बनाना है उन्होंने कहा कि जदयू राज में तीसरे नंबर की पार्टी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीसरे नंबर पर जाने से दिक्कत हो रही है इसलिए विधानसभा भंग करना चाहते हैं और लोकसभा का साथ चुनाव करना चाहते हैं मेरी उन्हें चुनौती है कि चुनाव कर ले विधानसभा में तो हारेगें ही  लोकसभा में भाजपा को ले डूबेंगे | मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि cm हमारे लिए आदरणीय थे हैं और रहेंगे लेकिन अब बुजुर्ग हो चुके हैं उनके पास ना कोई विजन है ना गठबंधन बदलने का कोई रीज़न अब उनसे बिहार चलने वाला नहीं है नए लोगों को मौका मिलना चाहिए |पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी की कर्मभूमि पर आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ने आया हूं आपका साथ चाहिए |

वही तेजस्वी यादव ने लोरिया की सभा में कहा कि राजद आप की पार्टी है मुस्लिम और यादवों के साथ बहुजन अगड़ा आधी आबादी और पुअर लोगों की पार्टी है राजद की माई भी जनता है और राजद का बाप भी भी जनता है ,आप लोगों ने लालू जी पर विश्वास दिखाया मैं 2020 के चुनाव में वादा किया था कि हम पर विश्वास कीजिए पहले साइन से 10 लाख लोगों को रोजगार दूंगा भाजपा पर पार्टी तोड़ने का प्रयास करने की बात लेकर मेरी मां के पास सीएम साहब पहुंचे उन्होंने हां कर दिया लेकिन मेरा मन नहीं था देश भर के नेताओं का दबाव आया और लालू जी के कहने पर फिर से महागठबंधन की सरकार बनी  हमने उनसे कहा कि मेरा पहला है एजेंडा है 10 लाख नौकरी देने का है उन्होंने कहा कि मेरे 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली अब चाचा फिर से पलट गए हैं |

You may have missed