+2 उच्च विद्यालय चिलहरी के शिक्षक पहुंचे छात्रों के घर अभिभावकों ने दिया आश्वासन बच्चे प्रतिदिन जायेंगे विद्यालय

बक्सर जिला के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय चिलहरी के शिक्षक विद्यार्थियों के घर दस्तक दिए ,मौका था शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का।इस मौके पर घर घर दस्तक देने गए शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने का आग्रह किया ।विदित है कि विद्यालय में आयोजित होने शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में ग्रामीणों की उदासीनता को देखते हुए गुरुजी खुद ही उनके दरवाजे पर दस्तक देना मुनासिब समझे।मुख्य रूप से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु विद्यालय के शिक्षक ग्रामीणों से आग्रह करते नजर आए,जिसका अभिभावकों द्वारा स्वागत किया गया। ग्रामीण जनता द्वारा शिक्षको ये आश्वासन दिया गया की वो अपने बच्चो को प्रतिदिन समय पर विद्यालय भेजेंगे तथा उनके होमवर्क की कॉपियां भी चेक करेगे। अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में प्रधानाध्यापक हनुमान प्रसाद राय पुस्तकालयाध्यक्ष संजय कुमार ,शिक्षक कुमार प्रभाकर प्रदीप ,श्रीप्रकाश चौबे,रविशंकर प्रसाद,संतोष पांडे ,हरेराम सिंह,प्रमोद राम,उर्मिला कुमारी,कुमारी निमिता, रेनू यादव,संदीप मौर्य,राहुल यादव, नूरे हसन सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

You may have missed