लखीसराय का 30वा स्थापना दिवस मनाया गया

लखीसराय जिला प्रशासन एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा लखीसराय का 30वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जी के द्वारा उद्घाटन एवं द्वीप प्रज्वलित किया गया।

स्वागत भाषण लखीसराय के जिलाधिकारी रजनी कान्त जी ने किया स्थापना दिवस में लखीसराय के कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल जी के द्वारा भजन एवं लोग गीत की प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनके वह दर्शक दीघा में बैठे लोगो ने तालियों से उनके गीतों का स्वागत किया।

पटना से भाग लेने आई संस्था साकार कला कृति पटना के सचिव सवीर एवं संस्था के कलाकारो के द्वारा बिहार का परंपरिक लोक नृत्य बिहार गौरव गाथा एवं भगवान राम सीता का विवाह दर्शाया गया साकार कला कृति संस्था बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा एवं संस्कृतिक केंद्रों के द्वारा बिहार ही नहीं बल्कि बिहार से बाहर कई राज्यों में भी बिहार का परंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति कर चुकी है। लखीसराय स्थापना दिवस में भाग लेने वाले कलाकार, राधा सिन्हा,निशा,संजना, दीप्ति, वर्षा, नैना,अविनाश कुमार, विकाश कुमार, गुगलु ने भाग लिया

You may have missed