कृषि समन्वयक किसान सलाहकार को भ्रमणशील रहने का दिया निर्देश-बीडीओ

न्यूज़ डेस्क:-  जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पर्यावरण संरक्षण तथा मिट्टी की उर्वरता एवं फसल की उत्पादकता बढ़ाने हेतु किसानों को पराली नहीं जलाने तथा उसका समुचित प्रबंधन करने को कहा है। उक्त निदेश का सत्तत एवं प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को भ्रमणशील रहने तथा अनुमंडल पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।

बतादें कि अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान तथा प्राप्त शिकायत के आधार पर पराली जलाने संबंधी जांच कराई गई, जिसमें 9 प्रखंडों के 98 किसान दोषी पाए गए। प्रमुख रूप से मसौढ़ी में 19 धनरूआ में 17 बेलछी में 28 किसानों के विरुद्ध पराली जलाने के कारण कार्रवाई की गई है। ऐसे सभी किसानों को कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही उनका निबंधन भी अवरुद्ध किया गया है। जिलाधिकारी ने पंचायत स्तर पर तथा गांव में जन जागरूकता अभियान के तहत किसानों को पराली नहीं जलाने तथा उसका समुचित प्रबंधन करने के बारे में लगातार जागरूक करते रहने का निर्देश दिया है। पराली जलाने वालों के विरुद्ध जांच अभियान लगातार जारी रहेगा तथा पकड़े जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :- प्रतिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed