जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा वैक्सीनेशन कार्य में गति लाने हेतु अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की

न्यूज़ डेस्क –  जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा वैक्सीनेशन कार्य में गति लाने हेतु अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई।

बैठक में पाया गया कि पटना जिला अंतर्गत गत 24 घंटे मे 758 मामला आया। जबकि रिकवरी 2559 व्यक्तियों का हुआ। पटना जिला मे एक्टिव केस 8808 है तथा होम आइसोलेशन में 8670 व्यक्ति हैं। पटना जिला के भर्ती मरीजों की संख्या 75 है। पॉजिटिविटी रेट 12.7% है।

दूसरी लहर की अपेक्षा तीसरी लहर का कम प्रभाव रहा। समीक्षा के दौरान पाया गया कि इसका मूल कारण वैक्सीनेशन है। जिलाधिकारी ने इसका श्रेय जिलावासियों तथा इस कार्य में सहयोग करने वाले तमाम अधिकारियों ,कर्मियों – स्वास्थ्य विभाग आईसीडीएस जीविका सहित कई अन्य विभागों को दिया है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के कार्य में संलग्न तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों के योगदान को महत्वपूर्ण एवं सराहनीय बताया तथा धन्यवाद दिया।

तीसरी लहर के दौरान 15 जनवरी को एक्टिव केस सर्वाधिक 14907 था। 9 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट सर्वाधिक 28% था। 10 जनवरी को सर्वाधिक मामले 2645 था।

हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर के प्रिकॉशनरी डोज की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई प्रखंडों ने शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। बिहटा 110% पुनपुन100%, मसौढ़ी 98% घोसवारी 98% बख्तियारपुर 97% है। जबकि दानापुर बाढ़ मनेर मोकामा दुल्हिन बाजार मैं हेल्थ केयर वर्कर के प्रिकॉशनरी डोज में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मॉनिटर करने तथा एएनएम एवं आशा पद पर कार्य करने वाले योग्य व्यक्तियों को प्रिकॉशनरी डोज लगवाने का निर्देश दिया गया। वहीं दूसरी ओर सभी सीडीपीओ को 2 दिनों के भीतर फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करने वाले योग्य सेविका सहायिका का वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया। इस कार्य की मॉनिटरिंग करने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed