सरस्वती पूजा के अवसर पर सम्पतचक स्थित “ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल ” में निःशुल्क नामांकन

न्यूज़ डेस्क –   विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के पूजन-अर्चना एवं बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, सम्पतचक, पटना ने कोरोना की इस वैश्विक महामारी से प्रभावित परिवार के बच्चो के लिए सामाजिक उपकार का संकल्प लेते हुए दिनांक -05 फरवरी 2022 दिन- शनिवार को कक्षा नर्सरी से नवम तक के छात्र- छात्राओं का निःशुल्क नामांकन लेने का निर्णय किया है |


यह बच्चो के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर है | ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, पटना ही नहीं पुरे बिहार के शिक्षा जगत का एक जाना पहचाना नाम  है | इस विद्यालय में बच्चो को सर्व गुण संपन्न बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है |


कोरोना काल के इस लॉक डाउन की स्थिति में भी विद्यालय के द्वारा ऑनलाइन उसी प्रकार की शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिस प्रकार बच्चें स्कूल आकर शिक्षा पाते हैं | अतः इस बहुमूल्य अवसर को हाथ से जाने न दिया जाये, तथा अपने  बच्चों का आज ही नाम्नाकं कराने का फैसला करें


इस विद्यालय की महत्पूर्ण विशेषताएँ :
1. प्रशिक्षित अनुभवी एवं योग्य शिक्षक |
2. 6.5 एकड़ का अपना विशाल स्कूल कैंपस |
3. सी बी एस ई नई दिल्ली से 10+2 तक मान्यता प्राप्त |
4. पटना का एकमात्र विद्यालय जो बच्चो को सर्व गुण संपन्न बनाता है |
5. सभी इंडोर तथा आउटडोर खेल की सुबिधा उपलब्ध |


6. कम से कम शुल्क में विश्व स्तर की सुविधा देने वाला पटना ही नहीं बिहार का एकमात्र विद्यालय |
7. नृत्य, संगीत , कला के साथ निशुल्क कर्राटे क्लास |
8. यहाँ स्नेहपूर्ण वातावरण में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है |
9. विद्यालय का हर एक कोना सी सी टी वि कमरा से लैश|
10. पटना के सभी रुटो पर आरामदायक परिवहन की सुविधा |

11. विश्व स्तर के सुविधा के साथ छात्रो के लिए हॉस्टल की व्यवस्था |
12. शुद्ध, स्वच्छ तथा पर्यावरण अनुकूल वातावरण में शिक्षा की सुविधा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed