वीरेश हत्याकांड का जायजा लेने नदहा पहुंचे जदयू के नेतागण

हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव में बीते सप्ताह हुए विरेश हत्याकांड के बाद गांव में नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जदयू सेवादल के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सन्नी कुमार पटेल एवं जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार चंद्रवंशी, निवर्तमान प्रदेश महासचिव सेवादल राजीव कुमार उर्फ राजू, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सेवादल कुमार आनंद सिन्हा ,जदयू नेता बृजेश कुमार मुन्ना, पप्पू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने नदहा गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना का जायजा लिया। इसी बीच घटना के सिलसिले में गांव पर पहुंचे नालंदा के पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद से मिलकर जदयू नेताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने जदयू नेताओं को आश्वस्त किया कि ग्रामीणों पर मुकदमा हुआ है उसमें किसी निर्दोष लोगों को नहीं जेल भेजा जाएगा। और मर्डर केस में जितने भी दोषी लोग हैं सभी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । इसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी लोगों के खिलाफ कोर्ट से वारंट ले लिया गया है । सभी के ऊपर कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी। इस दौरान पत्रकार से बातचीत में सन्नी कुमार पटेल जी ने कहा बिहार में सुशासन का सरकार है। कोई भी अपराधी नहीं बच सकता है । जो भी अपराध करेगा वह जेल के सलाखों के अंदर जाएगा।

रिपोर्ट -धनपत

You may have missed