27 मार्च को पूर्वाह् 5:00 बजे गांधी मैदान के गेट नंबर 7 से विजय दौड़ ,स्वतंत्रता दौड़ एवं उत्सव दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा रवाना

स्वर्णिम विजय दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अवसर पर 27 मार्च को गांधी मैदान से विजय दौड़ (21किमी),स्वतंत्रता दौड़(10किमी) एवं उत्सव दौड़ (3किमी) के सफल एवं सुचारु आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग गांधी मैदान में की गई तथा अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय हाजिर होने तथा अपने अपने दायित्व का जवाबदेही से निर्वहन करने का निर्देश दिया।


विदित हो कि स्वर्णिम विजय दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड द्वारा 27 मार्च को पटना हाफ मैराथन 2022 का आयोजन किया गया है हाफ मैराथन दौड़ में 705 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त कुछ महानुभावों के भाग लेने की संभावना है। सर्वप्रथम हाफ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पूर्वाहन 5:00 बजे हरी झंडी दिखाकर गेट नंबर 7 से रवाना किया जाएगा जिन्हें निर्धारित रूट पर दौड़ लगाते हुए पुनः गांधी मैदान के गेट नंबर 8 पर आकर दौड़ समाप्त करना है।
हाफ मैराथन के अलावे 10 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अल्प अवधि के अंतराल पर गेट नंबर 7 से ही रवाना किया जाएगा। तीनों प्रकार के दौड़ के आयोजन का ब्यौरा निम्नवत है-

1/ अर्ध मैराथन के रूप में विजय दौड़ का 21 किलोमीटर का आयोजन किया गया है जिसमें अनुमानित रूप से 705 प्रतिभागी शामिल होंगे।
यह दौड़ गांधी मैदान के गेट नंबर 7 से शुरू होकर जेपी गोलंबर, एसपी वर्मा रोड गोलंबर, डाक बंगला चौराहा ,कोतवाली थाना, वोल्टास मोड ,आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ, r-block चौराहा (फ्लाईओवर के नीचे) अटल पथ होते हुए दीघा छोर से गेट नंबर 90, दीघा से यू टर्न लेकर r-block, वीरचंद पटेल पथ होते हुए, आयकर गोलंबर डाक बंगला चौराहा जेपी गोलंबर कारगिल चौक गांधी मैदान गेट नंबर 8 पर वापस होगी।

2/ स्वतंत्रता दौड़ के रूप में 10 किलोमीटर का आयोजन होगा जिसमें 1700 प्रतिभागी शामिल होंगे। यह दौड़ गांधी मैदान गेट नंबर 7 से जेपी गोलंबर एसपी वर्मा रोड गोलंबर डाकबंगला चौराहा कोतवाली थाना वोल्टास मोड़ आयकर गोलंबर वीरचंद पटेल पथ r-block अटल पथ पहले ओवर ब्रिज से यू टर्न लेकर आर ब्लॉक आयकर गोलंबर डाक बंगला चौराहा दूरदर्शन गांधी मैदान गेट नंबर 8 पर आएगी।

3/ उत्सव दौड़ के रूप में 3 किलोमीटर का दौड़ होगा जिसमें 2500 प्रतिभागी शामिल होंगे यह दौड़ गांधी मैदान गेट नंबर 7 से शुरू होकर जेपी गोलंबर डाक बंगला चौराहा से वापस गांधी मैदान गेट नंबर 8 पर होगा।

इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु मुख्य मंच का निर्माण गांधी मैदान के गेट नंबर 6 के पास किया गया है मुख्य मंच के पास ही अति विशिष्ट विशिष्ट महानुभावों के लिए दीर्घा बनाया गया है अति विशिष्ट विशिष्ट महानुभावों के लिए गांधी मैदान का गेट नंबर 6 से प्रवेश निर्धारित किया गया है। इनके द्वारा उपयोग में लाए गए वाहन गेट नंबर 6 के ठीक सटे पूरब में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे । गेट नंबर 6 एवं 7 के बीच होल्डिंग एरिया अवस्थित है जहां दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागीगण एकत्रित होंगे ताकि इनको सुगमता से तीनों दौड़ के अनुसार वर्गीकरण करते हुए अलग-अलग समूहों में बांटा जा सके । तीनों ही दौड़ का आरंभ गेट नंबर 7 से ही अल्पावधि के अंतराल पर विधिवत हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात को उक्त अवसर पर लगभग 4905 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान पटना एवं प्रस्तावित मार्ग पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समुचित संख्या में यातायात पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है साथ ही वाहनों की पार्किंग हेतु गांधी मैदान पटना में स्थल चिन्हित कर यथा स्थान वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

सिविल सर्जन पटना को गांधी मैदान पटना के गेट नंबर 7 एवं आठ के बीच अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है जिसमें पारा मेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर एवं सुयोग्य चिकित्सकों की टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त तीनों दौड़ के साथ अलग-अलग चिकित्सक दल जीवन रक्षक औषधियों के साथ एक-एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

महाप्रबंधक पेसू पटना के कार्यपालक अभियंता को गांधी मैदान एवं अन्य स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिला अग्निशमन पदाधिकारी को किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक संख्या में फायर यूनिट तैयार स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं उन्हें पूरे कार्यक्रम के दौरान भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था एवं नगर पुलिस अधीक्षक मध्य को उक्त अवसर पर क्षेत्राधीन विधि व्यवस्था के संयुक्त वरीय प्रभार में रहेंगे तथा उन्हें पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया है।

You may have missed