मुख्यमंत्री नीतीश पर एक युवक ने पीछे से किया हमला ,हमलावर गिरफ्तार ,बख्तियारपुर की घटना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनदिनों पटना और नालंदा के लोगों से निजी तौर पर मिल रहे हैं और इसी क्रम में वो आज बख्तियारपुर पहुंचे थे जहाँ एक युवक ने एक कार्यक्रम के दौरान पीछे से एक जोरदार मुकका मार दिया जिसे तुरत सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में ले लिया |

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों पटना और नालंदा के अलग अलग हिस्सों में घूम घूमकर लोगों से मिल रहे हैं ,इस बिच आज वो पटना जिले के दनियावां बाढ़ और बख्तियारपुर में निजी तौर पर लोगों से मिल रहे थे और स्थानीय स्तर पर बने महापुरुषों के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी कर रहे थे |

https://youtu.be/yTU_4L3Nin4

इसी कड़ी में नीतीश कुमार आज बख्तियारपुर में एक जगह  शीलभद् जी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने ही वाले थे कि एक युवक दौड़ते हुए मुख्यमंत्री के पीछे पहुंचकर उनपर अटैक करते हुए एक जोरदार मुक्का उनकी पीठ पर जड़ दिया और तब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उस युवक को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी धुनाई करने लगे लेकिन मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को उस युवक को पीटने से रोक दिया |

फ़िलहाल उस युवक से पूछताछ कि जा रही है और युवक से किये गये करतूत की तह तक जाने कि कोशिस की जा रही है |युवक का नाम शंकर उर्फ़  छोटू बताया जा रहा है |बताया जा रहा है कि cm ने उस गिरफ्तार युवक को न केवल छोड़ने का आदेश अधिकारियों को दिया है बल्कि उसकी समस्या को तत्काल दूर करने के निर्दश भी दिया है |इधर इस मामले को लेकर गृह विभाग ने एक रिपोर्ट की मांग करते  हुए cm की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से जबाब तलब किया है |

 

प्रेस नोट पर क्लिक कर पढ़े उस युवक को क्यूँ छोड़ने को कहा नीतीश ने

 

You may have missed