हिलसा की बेटी मोनिका भारती बनी मैट्रिक परीक्षा में थर्ड जिला टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में हिलसा की मोनिका भारती थर्ड जिला टॉपर बन गई है। एक साधारण परिवार में पली-बढ़ी मोनिका दो बहनों में सबसे छोटी है। बड़ी बहन उमा भारती 20 19 में सीबीएसई की परीक्षा में अनुमंडल टॉपर बनी थी। शहर के पटेल नगर के एक छोटे से मकान में अपनी मां के साथ रहने वाली मोनिका भारती बालिका हाई स्कूल योगीपुर गोसाईपुर की विद्यार्थी थी। सरकारी स्कूल में नामांकन के बावजूद वह शहर के टॉपर वैली नामक कोचिंग में पढ़ाई करती थी। शुरू से ही मेधावी छात्रा के रूप में अपने साथियों को भी चर्चित रहने वाली मोनिका के पिता महेंद्र प्रसाद पटना के एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। मोनिका भारती अपनी मां एवं बड़ी बहन के साथ हिलसा के पटेल नगर में रहती है। गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही मोनिका भारती की अनुपस्थिति में उसके घर पर बधाई देने वालों का आना-जाना शुरू हो गया। मोनिका की मां ने बताया कि अभी वह पटना में है। इधर टॉपर वैली के संचालक विकास कुमार ने मोनिका भारती को बधाई देते हुए बताया कि उसने पूरे हिलसा का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस उपलब्धि के लिए उसे अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।

You may have missed