एस यू कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व से ही छात्र हित राष्ट्रहित ,शिक्षा हित,समाजिक कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। परिषद छात्रों से जुड़े समस्याओं के समाधान हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। एस यू कॉलेज के छात्रों को आ रहे विभिन्न समस्याओं को लेकर परिषद् के कॉलेज अध्यक्ष मंटू सिंह के नेतृत्व में बड़ा बाबू के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया एवं उन्होने प्रधानाचार्य से आग्रह किया की छात्रों की समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण किया जाए । वही मौके पे उपस्थित जिला सोशल मीडिया संयोजक साहिल राज एवं जिला एसएफडी प्रमुख विकाश त्रिपाठी ने कहा की नालंदा जिला में एक मात्र पीजी की पढ़ाई नालंदा कॉलेज में होती है। जो जिला के छात्रों के साथ नाइंसाफी है। हर साल हजारों छात्र स्नातक उत्तीर्ण होते है। परंतु स्नातकोत्तर के लिए दर दर भटकते है। इसे अविलंब एस यू कॉलेज में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ किया जाय। मांगे पूरी न होने पर हम छात्र प्रदर्शन के लिए बाध्य हो सकते है ।

ज्ञापन की मांगे निम्न है। महाविद्यालय में पेय जल की व्यवस्था, महाविद्यालय में कॉमर्स इतिहास एवं अंग्रेजी ऑनर्स पेपर की पढ़ाई शुरू की जाए ।छात्र संघ की अवधि पूरी ही गई है। छात्रसंघ कार्यालय बंद करे एवं छात्र छात्राओं की कॉमन रूम सुचारू रूप से चलाया जाए । मौके पर चंदन जी , विवेक, महिमा सिन्हा, अमित, आदित्य, राजीव, प्रकाश कश्यप , हिमांशु , राहुल , बिनत, बबलू, रोहित जी, पियूष गौरव , आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

You may have missed