बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान अनंत सिंह के कक्ष से मोबाईल बरामद ,कक्षपाल को निलंबित करने की अनुशंसा

बुधवार की दोपहर बेऊर जेल की छापामारी जिलाधिकारी,पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के संयुक्त नेतृत्व में की गई। छापामारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी,पटना सदर,सहायक पुलिस अधीक्षक,पटना सदर एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,फुलवारी शरीफ की उपस्तिथि रही।


छापामारी दल द्वारा बेऊर जेल के सभी कक्षों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान मोकामा के विधायक श्री अनंत सिंह के कक्ष में सिम कार्ड और बैटरी समेत मोबाइल पाया गया,जिसे दल द्वारा बरामद कर लिया गया है। मोबाइल के साथ कुछ दूरभाष संख्या लिखा हुआ कागज़ भी प्राप्त हुआ है।

विधायक के कक्ष में कुल 9 सेवादार पाए गए,जबकि प्रावधान के अनुसार सिर्फ 2 सेवादार ही रखे जा सकते हैं। जिलाधिकारी के द्वारा शेष 7 सेवादारों को विशेष कक्ष में भेजने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही इन सेवादारों की विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराने का आदेश काराधीक्षक को दिया गया।

मिलीभगत एवं कार्य में लापरवाही होने के कारण उक्त कक्ष के कक्षपाल को निलंबित करने का आदेश अधीक्षक मंडल, कारा,बेऊर को दिया गया। कारा अधीक्षक को अविलंब अन्य दोषियों की जिम्मेदारी तय कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।


बेऊर जेल के अन्य जगहों से कुल 9 हीटर स्प्रिंग पाए गए,जिनको तुरंत बरामद कर लिया गया। उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को दोषियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने एवं सख्त कार्यवाई करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

You may have missed