नालंदा के करायपसुराय में नीतीश को सुनने बेताब दिखे स्थानीय लोग ,लोगों की समस्या सुन मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का भरोसा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार के  दोपहर करीब  12:30 बजे स्थानीय प्रखंड के मकरौता गाँव में पूर्व निर्धारित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे इस बिच  मुख्यमंत्री का जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और  मुख्यमंत्री भी लोगों के भाव देखकर अपने वाहन से उतर कर सड़कों पर पहले से खड़े लोगों से भेंट कर उनसे आवेदन लिये तथा उनकी समस्याओं को सुना

मुख्यमंत्री मकरौता जाने के दौरान करायपसुराय बाजार स्थित  गांधी चौक के पास महात्मा गांधी  के प्रतिमा पर  माल्यार्पण  किया/ उन्होंने मिट्टी कुंआ के निकट समाजसेवी डाक्टर रामपति प्रसाद के चौथे पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर  माल्यार्पण किया उन्होंने कहा कि आज आप सबके बिच आकर काफी खुशी हुई/ आपकी समस्याएं को जानने सुनने का मौका मिला/ आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नही है, आप लोगो की समस्या का निष्पादन किया जाएगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मकरौता सभा सथल पर पहुचने पर लोगों ने उन्हें बुके देकर तथा माला पहनाकर सवागत किया/ इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार  समेत  अन्य लोग मौजूद थे/

रिपोर्ट – प्रभात

You may have missed