मुख्यमंत्री नालंदा के कराय परसुराय,हिलसा ,एकंगर सराय और परवलपुर के हजारों लोगों से मिलकर उनका आभार जताया ,कहा आपके दिए समर्थन को हम भूल नहीं सकते

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया| मुख्यमंत्री ने करायपरसुराय प्रखंड के मकरोता  ,हिलसा प्रखंड के हिलसा और परवलपुर प्रखंड के परवलपुर में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना ,मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगी और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हुई है आप लोगों ने जिस तरह हमेशा मेरा साथ और समर्थन दिया है उसे हम जीवन भर नहीं भूल सकते हैं इधर हम अपने पुराने साथियों से इन इलाकों में आकर मिल रहे हैं इसी क्रम में आज आपके बीच आए हैं

 इस बिच मुख्यमंत्री रास्ते में जगह-जगह लोगों से मिलकर सभी की समस्याएं सुनी और लोगों से कहा  उनकी समस्याओं पर गौर करके उचित कार्यवाही की जाएगी ,मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों का हमेशा से सहयोग मिलता रहा है हमारी कोशिश रहेगी कि आप की सेवा हम करते रहें आप लोग यहां आए इसके लिए सब लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं आगे मुझसे जो भी संभव होगा आपके हित में काम करते रहेंगे बिहार में विकास के बहुत काम हुए हैं मेरे घूमने का एक मकसद यही है कि लोगों की समस्याओं को जानकर उसका समाधान के लिए काम करना आप लोगों से मिलकर खुशी होती है और कई चीजों की जानकारी मिलती है बहुत दिनों के बाद इस तरह से सब जगह पर आकर मिलना जुलना संभव हो सका है

 मुख्यमंत्री ने कहा कि वे  पूरे बिहार के विकास के काम में लगे हुए हैं जिस तरह से आप लोगों ने सहयोग किया आगे बढ़ाया मेरी इच्छा हुई एक बार इधर घूम  ले , नीतीश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा सब लोग आपस में प्रेम और भाईचारा का भाव रखिए नई पीढ़ी के लोगों को भी समझाना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने हथिला चौरासी ,करायपरशुराय, खोखला .खंडपूरा ,चंद्रपुरा ,बलभद्र सराय, कामता ,हिलसा बाजार ,मीना बाजार ,कोश्यामा ,एकंगरसराय , कुड़वा पर तेलिया मई, निश्चलगंज ,हरिपुर ,बड़ी मठ सहित कई जगहों पर रुक रुक कर अपने पुराने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को पुष्प कुछ और फूल मालाओं से लाभ दिया मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और ग्रामीण विकास मंत्री ,श्रवण कुमार , ,नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

You may have missed