हिलसा काली मंदिर में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बसंती नवरात्रि की सप्तमी को स्थानीय महाकाली मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग माता की पूजा अर्चना में जुट गए। मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने से समूचा वातावरण भक्ति में हो गया। माता का पट खुलने के समय हिलसा के भूमि सुधार उप समाहर्ता,अपर अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। काली मंदिर के संरक्षक सुरेंद्र प्रसाद एवं प्रधान पुजारी संजोगानंद पाठक ने बताया कि नवरात्र के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अनुष्ठान करते हैं। 9 दिन तक चलने वाले अनुष्ठान का आज सातवां दिन है। रविवार को अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी। इस अवसर पर सैकड़ों कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाया जाएगा। रविवार की रात्रि में मंदिर प्रांगण में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें कानपुर एवं देश के अन्य स्थानों से आए कई राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शिरकत करेंगे। इसी प्रकार शहर के तेलिया दुर्गा स्थान में दुर्गा मंदिर, दुर्गा स्थान, सूर्य मंदिर परिसर स्थित गायत्री मंदिर समित विभिन्न देवी मंदिरों में नवरात्र के मौके पर पूजा पाठ एवं अनुष्ठान का कार्यक्रम चल रहा है। सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे हैं।

You may have missed