छठ पर्व के अंतिम दिन समाजिक कार्यकर्ताओं ने जगह जगह किया शरबत का वितरण

छठ महापर्व के अवसर पर  हिलसा के विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर सामान एवं शरबत का  वितरण किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिलसा नगर इकाई द्वारा हिलसा स्थित सूर्य मंदिर तालाब पर छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों के लिए शरबत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित जिला शाह एसएफडी प्रमुख विकास त्रिपाठी ने कहा कि हर साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छठ व्रतियों को 2 दिन तक कठोर व्रत के बाद सरवत पिलाने का मौका हम सभी कार्यकर्ताओं को बहुत सौभाग्य मिलता है। मौके पर विनीत कुमार, आदित्य कुमार, रोहित कुमार ,गौतम कुमार ,अजीत कुमार, चंदन कुमार, मंटू कुमार, प्रकाश कश्यप, राजीव कुमार ,महिमा सिन्हा ,साक्षी प्रिया ,हिमांशु कुमार समेत सभी कार्यकर्ताओं ने आने जाने वाले छठ व्रतियों के बीच शरबत वितरण किया। वही जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा भी सूर्य मंदिर परिसर में स्टॉल लगाकर दुध व शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान जदयू छात्र नेता रिशु कुमार, धनंजय कुमार ,राजू कुमार, विकास कुमार ,रोहित कुमार, राजेश कुमार ,सुजीत कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, कुणाल कुमार,राकेश , कुंदन ,अमित ,कल्लू ,चंदन, बंटी आदि लोग उपस्थित थे।

You may have missed