महज 3 कट्ठा जमीन के लालच में बदमाशों ने अपने सगे भाई को गोली मारकर की हत्या

बुधवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़िया बिगहा गांव में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने अपने ही सगे भाई को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच गयी। इसके बाद पीड़ित परिजनों को कार्रवाई करने का भरोसा देकर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया । बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया बिगहा गांव निवासी चंद्रिका यादव एवं बहादुर यादव के बीच 3 कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार बहादुर यादव ने अपने भाई चंद्रिका यादव से 3 कट्ठा जमीन खरीदा था। पूरा पैसा देने के बाद भी चंद्रिका यादव जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इस मामले में दोनों भाइयों का विवाद हिलसा थाना में आयोजित जनता दरबार के दौरान पहुंचा था। पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया था। इसी बीच बुधवार की सुबह बहादुर यादव एवं चंद्रिका यादव के बीच इसी जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस संबंध में चंद्रिका यादव द्वारा अपने सगे भाई बहादुर यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए हिलसा थाना में आवेदन भी दिया गया था। पुलिस पकड़िया बीघा गांव में जाकर एक बार पुनः दोनों पक्ष को समझाने बुझाने का काम किया।

https://youtu.be/hSJzBM50VYo

पुलिस के लौटने के बाद चंद्रिका यादव ने हरवे हथियार से लैस दर्जनों अपराधियों के साथ बहादुर यादव के घर पर धावा बोल दिया। अपराधियों द्वारा करीब 30 राउंड गोली चलाई गई। इसी गोलीबारी में बहादुर यादव को गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण दरोगा कुणाल चंद्र सिंह, नीरज कुमार , चंदन कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर रोते बिलखते परिजनों को मुकदमे में कार्रवाई करने की बात बता कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि इस मामले में दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला जमीन विवाद का है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नामजद अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed