एनसीसी कैडेटों द्वारा गंगा नदी पुनीत सागर अभियान का शुभारंभ

पर्यावरण और नदी प्रदूषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज गंगा नदी पुनीत सागर अभियान के तहत 60 एनसीसी कैडेटों का एक जत्था पटना के गायघाट से भागलपुर के लिए रवाना हुआ। बिहार और झारखंड के एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित इस अभियान में कुल 60 कैडेट में 35 लड़के और 25  उत्साही लड़कियां शामिल हुई, जो पटना से भागलपुर की लगभग 265 किलोमीटर की दूरी 12 दिनों में तय करेंगे। 03डी.के. वेलर नावों, 02 इंटरप्राइज नावों और 03 जेमिनी नावों पर सवार ये कैडेट गंगा की तरंगों को पार करते हुए न केवल नदी प्रदूषण के प्रति जागरूकता का संदेश देंगी बल्कि इनको रात्रि नेविगेशन को सीखने और समझने का भी मौका मिलेगा। इससे नेतृत्व क्षमता व महत्वपूर्ण सोच और समस्या को सुलझाने की क्षमता विकसित होगी।

        इससे पहले इस अभियान को एक भव्य समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में आज पटना के गांधी घाट से रवाना किया गया।

You may have missed