रोहिणी आचार्या ने पिता लालू प्रसाद को किडनी देने का लिया असाधारण फैसला

राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान करने का फैसला किया है। पिता की जान की खातिर रोहिणी आचार्य की इस साहसिक फैसले की हर तरफ चर्चा हो रही है। विशेषकर राजद परिवार में रोहिणी की तारिफ की जा रही है। राजद के पूर्व एमएलसी सह प्रदेश महासचिव आजाद गांधी ने कहा कि रोहिणी आचार्य की जितनी तरीफ की जाय कम है। हमने जो धार्मिक ग्रंथो में पुत्री के बारे में पिता के लिए प्रेम और स्नेह की बातें सुनी थी रोहिणी ने उसे चरितार्थ कर दिया है। यह एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है। उनके किडनी देने से लालू प्रसाद को लम्बी आयु मिल जाएगी और वे फिर राजनीति में सक्रिय होकर गरीब-गुरबों की लड़ाई लड़ेगें। वे सिर्फ अपने पिता के लिए नहीं बल्कि प्रदेश और देश के गरीबों के लिए एक सामाजिक काम किया है। बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत के गरीब और वंचित नहीं भूलेंगे। लालू प्रसाद के कृत्यों की जबजब चर्चा होगी तबतक रोहिणी भी याद की जाएंगी।

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले कई सालों से किडनी और अन्य कई बीमारियों से पीड़ित हैं। पिछले महीने जब लालू प्रसाद यादव सिंगापुर गए थे तो डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट का सलाह दिया था। यह भी कहा जा रहा है कि इसी महीने के अंत में लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फिर से सिंगापुर जा सकते हैं। रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं और उन्होंने ही लालू प्रसाद यादव को डॉक्टरों की सलाह दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

You may have missed