कारोबारियों के लिए राज्य में भयमुक्त माहौल : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद ईशराइल मंसूरी

प्रदेश में कारोबारियों के लिए भयमुक्त माहौल है। किसी भी प्रदेश से कारोबारी यहां आकर अपना कारोबार कर सकते हैं। राज्य में विधि व्यवस्था सुदृढ़ है। यह बातें सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद ईशराइल मंसूरी ने तिब्बती शरणार्थी संघ के द्वारा पटना हाईकोर्ट मजार परिसर में लगाए गए ‘ल्हासा मार्केट’ के उद्घाटन के मौके पर कही है। उन्होंने मार्केट लगाने के लिए आयोजक की सरहाना करते हुए कहा कि एक ही जगह पर सभी तरह के आकर्षक एवं फैंसी गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। वही मनोज कुमार ने बताया कि महिला-पुरूष और बच्चे हर उम्र के लोगों के लिए उलेन और गर्म कपड़े के कलेक्शन मौजूद हैं। इसके साथ ही बगल में पालिका बाजार भी मौजूद है जहां महिलाओं के लिए घरेलू सामान उपलब्ध है। ल्हासा मार्केट का उद्घाटन समाजसेवी रितेश रंजन सिंह ऊर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व विधायक अब्बू दोजाना आदि ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर मोहम्मद अजीम, अब्दुल बकाई सिद्धिकी, आलिद साहब, अशरफ सिद्धिकी और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिकारीगण मौजूद थे।

You may have missed