विश्वविद्यालय स्तर पर हो बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन : डॉ रणबीर नंदन

न्यू बॉडी बिल्डर एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 13 वीं सीनियर मिस्टर बिहार एवं मैंस फिजिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर देशभर के बॉडी बिल्डरों ने अपने जलवे दिखाए। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य डॉ रणवीर नंदन ने किया।

 

डॉ नंदन ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में खेल के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील है। राज्य सरकार के प्रयास से प्रदेश के सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है जिससे अब इस तरह का आयोजन प्रखंड मुख्यालयों में भी हो सकेगा उन्होंने कहा की केवल न्यू बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन को इस बात का ध्यान रखना है कि बिहार से कितने खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जा रहे हैं और उनकी प्रतिभा के निखार के लिए कैसे काम करना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर पहले बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हुआ करती थी जो अभी नहीं हो पा रही है अब एसोसिएशन को यह देखना है कि विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कार्यक्रम के दौरान बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता भी शामिल हो। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे अपने जीवन के 24 घंटे में से एक घंटा खेल के लिए निकालें और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय का सही सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि वे अपने छात्र जीवन में पटना विश्वविद्यालय के वॉलीबॉल के कैप्टन और स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य हुआ करते थे जिसके कारण उन्होंने अपने कैरियर में कई तरह की सफलताएं हासिल की।इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार ने बताया कि यह आयोजन में बिहार के सभी जिलों से 200 से अधिक युवा प्रतिभागी भाग ने भाग लिया। इस मौके पर बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, उपनिदेशक खेल विभाग संजय कुमार, राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर राजू खान, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभय सुंदर ,अजय कुमार ,कोषाअध्यक्ष सुनील कुमार , सह सचिव उपेंद्र कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य सूरज भानू गुप्ता भी उपस्थित थे।

You may have missed