विश्व छात्र कल्याण ट्रस्ट ने पटना के भूतनाथ में किया रक्तदान शिविर का आयोजन ,काफी संख्या मे युवाओं ने लिया हिस्सा

विश्व छात्र कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजधानी के भूतनाथ रोड स्थित संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय के प्रांगण मे आयोजित शिविर में काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर मौजूद सूबे के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पीएमसीएच ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक निहारिका कुमारी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। एक व्यक्ति रक्तदान कर 3 व्यक्तियों की जान बचा सकता है। रक्तदान के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने आम लोगों से रक्तदान के लिए अपील की।वही  विश्व छात्र कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि कोरोना काल में काफी लोगों को ब्लड के लिए परेशान होते देखा उसके बाद से ही लोगों की मदद की भावना से प्रेरित होकर मैंने शिविर को लगाने का काम किया हूँ , इसके साथ ही ट्रस्ट के माध्यम से रक्तदान एवं अन्य सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं और लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।


रक्तदान शिविर में कमलेश कुमार ,रवि कुमार ,विजय कुमार ,अनिल कुमार ,मृत्युंजय कुमार और दिलशाद हुसैन सहित कई लोगों ने रक्तदान किया | शिविर के दौरान मदन जन कल्याण के अध्यक्ष पी चन्दन ,राम विनय पाण्डेय,  अमरजीत सर्वहितैषी ,सविता देवी के अलावे  अन्य लोग भी मौजूद रहे |

 

You may have missed