नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा बिहार के बारे में अपशकुन शब्दों का प्रयोग किए जाने पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। ज्ञातव्य है कि श्री सिन्हा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने बिहार का ‘ तेरहवीं ‘ करा दिया है।


राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को मुख्यमंत्री की आलोचना करते समय अपने भाषा और शब्दों की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। बिहार में ‘ तेरहवीं ‘ शब्द को अपशकुन शब्द के रूप में माना जाता है। नेता प्रतिपक्ष के रूप में मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने का उनको अधिकार है पर बिहार के बारे में ‘ तेरहवीं ‘ जैसे अपशकुन शब्द का प्रयोग कर उन्होंने समस्त बिहार वासियों को अपमानित किया है। विपक्ष का नेता एक संवैधानिक पद होता है और उस पद पर बैठा हुआ व्यक्ति यदि अपने राज्य के लिए अपशकुन और अनिष्ट शब्दों का प्रयोग करे तो यह‌ बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण माना जाएगा।

You may have missed