सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुँचना चाहिए, जनता के बीच नियमित तौर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएः रिंचेन लामो

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, श्रीमती रिंचेन लामो ने सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के बीच वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया है। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रही थीं।  श्रीमती लामो ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हम सबको सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं कल्याण हेतु राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस सबका लाभ अल्पसंख्यक वर्ग तक अवश्य पहुँचना चाहिए।

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा , राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या श्रीमती रिंचेन लामो को अतिथि गृह में सौजन्यता प्रकट की गई। डीएम डॉ. सिंह द्वारा माननीय सदस्या के संज्ञान में अल्पसंख्यकों के विकास एवं कल्याण हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्रगति को लाया गया। उन्होंने कहा कि विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यकों के विकास एवं कल्याण हेतु सभी पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कुशलतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित सभी विभागों के पदाधिकारी सजग एवं सक्रिय हैं।

बैठक के प्रारंभ में अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना  नौशाद अहमद ने सदस्या श्रीमती रिंचेन लामो का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय सदस्या के मार्गदर्शन से हम सब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

इस बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं कल्याण हेतु क्रियान्वित योजनाओं की एजेंडावार समीक्षा की गई। प्री-मैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति, बेगम हजरत महल नेशनल छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम महिला तलाकशुदा/परित्यक्ता योजना एवं अन्य योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया।

 सदस्या के संज्ञान में लाया गया कि पटना जिलान्तर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में कुल 1,021 विद्यार्थी को लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत कुल 302 लाभार्थी का चयन किया गया है । मुस्लिम महिला तलाकशुदा/परित्यक्ता योजना में कुल 67 आवेदिकाओं को लाभ दिया गया है। छात्रावास योजना में कुल 218 छात्र/छात्राओं को मासिक अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु प्राप्त कुल 731, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति हेतु कुल 3,772 तथा बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप हेतु 1,090 आवेदनों को सत्यापित कर अग्रसारित किया गया है।

अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम श्री अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं विकास के प्रति प्रशासन तत्पर है। योजनाओं का लाभ लक्षित वर्गों को मिल रहा है।

इस बैठक में अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक एन०ई०पी०, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य एवं अन्य भी उपस्थित थे।

You may have missed