पत्रकारों पर हमले को लेकर एडीजी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल

नालंदा जिले में चार पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद बिहार श्रमजीवि पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधि मंडल संगठन प्रभारी सह कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार व महासचिव मुकुंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एडीजी मुख्यालय जीतेन्द्र सिंह गंगवार से सोमवार को मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एडीजी मुख्यालय से आग्रह किया कि पत्रकारों पर हमला करने वाले खनन माफिया पर कार्रवाई हो और मामले की लीपापोती करने वाले अस्थावां थानाध्यक्ष पर भी कार्रवाई होंनी चाहिए। इस संबंध में कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विगत दिनों 31 जनवरी को नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में खनन माफिया के द्वारा चार पत्रकारों के साथ बुरी तरह मारपीट किया गया तथा उनपर जानलेवा हमला किया गया। किसी तरह सभी पत्रकार जान बचाकर भागे और नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाया लेकिन सीमा विवाद होने के वजह से पुलिस मामला को टालमटोल करती रही। फिर स्थानीय पत्रकारों के प्रयास से अस्थावाां थाने में एफआईआर दर्ज हुआ और मगर थानाध्यक्ष के द्वारा आरोपी को महज कुछ ही घंटे में थाने से ही छोड़ दिया गया। जिससे घायल पत्रकारों में भय का माहौल है। यूनियन के महासचिव मुकंद कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट करने वाले सभी आरोपियों का संबंध खनन माफिया से है और वे लगातार अब धमकी देना शुरू कर दिए हैं जिससे पत्रकार परिवार भयभीत है और कभी भी अपने साथ अप्रिय घटना हो जाने की आशंका जता रहे है। प्रतिनिधिमंडल में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव प्रेम कुमार, वरीष्ठ पत्रकार रामपाल प्रसाद, राजकिशोर सिंह, संजीव कुमार, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल थे।

You may have missed