सुधाकर सिंह पर अब हो सकती है कार्रवाई ,नीतीश के टिप्पणी के बाद तेजस्वी ने दिये संकेत

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयानों से हुए विवाद पर आरजेडी जेडीयू के बीच तकरार पैदा हो गई है अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस बात को देखने की जरूरत है क्योंकि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है आरजेडी को नीतीश ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई नेता कुछ बोल रहा है तो पार्टी को इसे देखना चाहिए हम महागठबंधन के तहत अच्छे से काम कर रहे हैं

गौरतलब है कि आरजेडी नेता सुधाकर सिंह द्वारा लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोला जा रहा था और यही वजह है कि सत्ताधारी दोनों दलों के बीच टेंशन हो गई थी जेडीयू ने आरजेडी से स्पष्ट कर दिया कि सुधाकर सिंपल लगाम लगाए संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव सुधाकर सिंह के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए मंगलवार को गालियां बर्दाश्त नहीं करेंगे चिंता करने की बात कही गई थी इधर आरजेडी और जेडीयू के बीच बढ़ते टकराव के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के खिलाफ एक्शन लेने का संकेत भी दिए हैं उन्होंने साफ-साफ कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाना बीजेपी के नीतियों को समर्थन करने जैसा है

डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान सुधाकर सिंह को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत भी दिए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सुधाकर सिंह के बयान बाजी को गंभीरता से देख रहा है बिहार में महागठबंधन बीजेपी के खिलाफ बनना है एक बात स्पष्ट हो जाना चाहिए कि महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं नीतीश कुमार के खिलाफ अगर कोई टिप्पणी करता है भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा है तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के खिलाफ एक्शन लेने का संकेत देते हुए कहा कि महा गठबंधन सरकार या फिर नेतृत्व के बारे में कोई भी बयानबाजी करने का हक केवल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पास है या फिर खुद उनके पास इसके अलावा पार्टी का कोई भी नेता महागठबंधन सरकार के खिलाफ कोई ध्यान नहीं दे सकता है

You may have missed