नीतीश के खिलाफ एयरपोर्ट पर खूब गरजे चिराग पासवान

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान  पटना हवाई अड्डा पहुंचते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और कहा कि लोकतंत्र की हत्या की बात कहने वाले मुख्यमंत्री  जिस तरह से आपके प्रदेश में भाजपा के नेताओं पर बबर्रतापूर्वक लाठी चार्ज की गई है, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या हो गई इससे ज्यादा शर्मनाक और निंदनीय कुछ भी नही हो सकता। हद है कि इस तरीके से इतनी बड़ी घटना घट जाती है बावजूद मुख्यमंत्री  को कोई फर्क नही पड़ता। इसलियें कि प्रदेश में आज तक किसी भी पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री जी मिलने की जरूरत नही समझते और ना ही संवेदना व्यक्त करते है। श्री चिराग ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी को इस घटना की जवाबदेही लेनी होगी और इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी। श्री चिराग ने मुख्यमंत्री को बिहार की जनता के प्रति संवेदना रखने को कहा, पत्रकारों के पुछे गयें सवालों के जवाब देते हुए श्री चिराग ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्हें विधानसभा के भीतर पीटा गया और विधानसभा के बाहर फेंकवाया गया। शायद वे लोग यह बात भूल गयें। श्री चिराग ने कहा कि हद है कि सरकार की नीतियों और अपने अधिकारों से असहमत होने वाले बिहारवासियों पर निरंतरता में प्रशासन द्वारा लाठियां भांजी जा रही है जो सरकार के अंहकार और निरंकुशता को दर्शाता है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पटना पहुंचते ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में लाठी चार्ज के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल से मिलकर उनका कुशल क्षेम पुछें।

You may have missed