
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 03629/03630 तिलैया-दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल का हरदास बीघा स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 03279/03280 मोकामा-पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल, 03273 देवघर-पटना पैसेंजर स्पेशल, 03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल का टेका बीघा स्टेशन पर ठहराव पर दिनांक 26.11.2023 से 01 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । इसके साथ ही दिनांक 24.11.2023 से गाड़ी सं. 03631/03632 नटेसर-फतुहा-नटेसर मेमू स्पेशल का औंगारीधाम हाल्ट पर ठहराव प्रदान किया गया है ।
1. दिनांक 26.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल 22.10 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 22.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. दिनांक 26.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल 10.29 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 10.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. दिनांक 26.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03279 मोकामा-पटना पैसेंजर स्पेशल 06.20 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 06.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. दिनांक 26.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल 18.54 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 18.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
5. दिनांक 26.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03273 देवघर-पटना पैसेंजर स्पेशल 11.57 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 11.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
6. दिनांक 26.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल 16.09 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचकर वहां से 16.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
7. दिनांक 24.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा मेमू स्पेशल 06.05 बजे औंगारीधाम हाल्ट पहुंचकर वहां से 06.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करती है।
8. दिनांक 24.11.2023 सेे गाड़ी सं. 03632 फतुहा-नटेसर मेमू स्पेशल 11.17 बजे औंगारीधाम हाल्ट पहुंचकर वहां से 11.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करती है।