
मंगलवार को इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने एकंगरसराय प्रखण्ड के आर.जे.डी.कार्यालय में जनता दरबार लगाया जनता दरबार मे एकंगरसराय प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए स्थानीय जनता ने अपने समस्याओं को बारी _बारी से विधायक जी को अवगत कराया |
गवशपुर पंचायत के गंगा बिगहा के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां सिंचाई के नल कूप करीब दो वर्षों से बंद है जिससे हमलोगों के सामने सिंचाई का घोर समस्या उत्पन्न हो गया है। एकंगरसराय नगर पंचायत के अधिकतर वार्डों में पेय जल का घोर समस्या उत्पन्न हो गया है। साथ में जमीन संबंधित विवाद जैसे रसीद न कटना मोटेशन न होना और साथ ही साथ नाली गली एव पीसीसी ढलाई सहित अन्य समस्या भी विधायक के समक्ष पहुँचा जिसको राजद विधायक ने तुरंत करवाई करते हुए सम्बंधित पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से अवगत करा कर जल्द से जल्द समस्या का निदान करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम मिस्त्री, प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रमोद,शैलेश , बम जी, जेपी , सुधीर , सरयुग प्रसाद , सीताराम चंद्रवंशी , गौरीशंकर , मनोज , दिनेश प्रसाद , दारा सिंह , सीता राम सहित राजद प्रखण्ड के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।