रायपुर-बिलासपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर-आसनसोल-जसीडीह-झाझा के रास्ते गोंदिया और भागलपुर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में गोंदिया और भागलपुर के मध्य 01 ट्रिप श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
गाड़ी सं. 08893 गोंदिया-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 09.08.2024 शुक्रवार को गोंदिया से 11.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 06.10 बजे जसीडीह एवं 11.55 बजे सुलतानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 08894 भागलपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल 10.08.2024 शनिवार को भागलपुर से 13.35 बजे खुलकर 13.57 बजे सुलतानगंज एवं 18.07 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रविवार को 16.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।