
प्रयागराज में आगामी वर्ष 13 जनवरी से प्रारंभ होने वाले महाकुंभ मेले में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, माननीय श्री राकेश सचान जी एवं माननीय श्री दयाशंकर सिंह जी ने आदरणीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व और भूमि सुधार मंत्री, डॉ. दिलीप जायसवाल जी को आत्मीय भेंट कर औपचारिक आमंत्रण प्रदान किया।
डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति और भारतीय परंपरा का प्रतीक है। इस अद्वितीय आयोजन में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के माध्यम से पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और समर्पण का संदेश जाएगा। यह आयोजन न केवल धर्म और आस्था का संगम है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी है।
डॉ. जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस महाआयोजन की उत्कृष्ट तैयारी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की।
महाकुंभ 2025 में देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु आकर इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यह आयोजन भारतीय संस्कृति का वैश्विक मंच बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण पत्र पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी महाकुम्भ -2025 में सम्मिलित होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं दया शंकर सिंह (राज्य मंत्री) ने पटना में श्री चौधरी से मिलकर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया।
श्री चौधरी ने आमंत्रण पत्र स्वीकार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद दिया।